Jonita Gandhi: करियर की शुरुआत में सिंगर जाेनिता के साथ हुआ बुरा एक्सपीरियंस, संगीतकार ने अकेले मिलने को कहा

Jonita Gandhi: करियर की शुरुआत में सिंगर जाेनिता के साथ हुआ बुरा एक्सपीरियंस, संगीतकार ने अकेले मिलने को कहा


कनाडा में पली-बढ़ी जोनिता सिंगिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए बॉलीवुड आईं। अब तक वह ‘पानी दा रंग’, ‘तुझको जो पाया’, ‘तुम ही हो’ जैसे कई हिट गाने गा चुकी है। लेकिन जाेनिता के लिए बॉलीवुड में शुरुआती समय काफी खराब रहा। हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दौर, उस दौरान हुए बुरे अनुभवों पर सिंगर जाेनिता ने बात की। 

Trending Videos

संगीतकार अकेले मिलना चाहता था

हाउटरफ्लाई से की गई हालिया बातचीत में जाेनिता कहती हैं, ‘जब मैं भारत आई थी, तो पहले कुछ हफ्तों में मुझे एक मैसेज देने की कोशिश की गई। मेरे विदेशी होने के कारण यह समझ लिया गया कि मैं ईजी गोइंग लड़की हूं। मैं संगीतकार का नाम नहीं बताने वाली हूं, लेकिन उसने मुझे फोन किया और कहा- ‘क्या तुम मिलना चाहोगी?’ मैंने कहा, ‘हां, मैं अभी अपनी मां के साथ हूं, बता दीजिए कि कहां आना है।’ उन्होंने कहा, ‘उफ।’ दरअसल, वह चाहते थे कि मैं अकेली आऊं।’  

ये खबर भी पढ़ें: Justin Bieber: तलाक की अफवाहों के बीच जस्टिन ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, तस्वीरें देख फैंस भी हुए परेशान 

सोशल मीडिया का बुरा एक्सपीरियंस भी साझा किया

जाेनिता ने सोशल मीडिया पर हुए बुरे एक्सपीरियंस के बारे में भी बताया है। वह कहती हैं, ‘ सोशल मीडिया पर कुछ चीजें बहुत खराब होती हैं। इंस्टाग्राम पर अश्लील फोटो मुझे टैग कर दी जाती हैं। मैं इन चीजों को बहुत अनदेखा करती हूं। लेकिन इन बातों से बहुत बुरा महसूस होता है।’ 

ये खबर भी पढ़ें:Diljit Dosanjh: शकीरा के साथ अगला प्राेजेक्ट करने वाले हैं दिलजीत दोसांझ? वायरल वीडियो में मिला इशारा 

इस साल इन फिल्मों में गाने गाए 

जोनिता गांधी ने साल 2025 में फिल्म ‘छावा’ और ‘नादानियां’ में गाने गाए हैं। हिंदी के अलावा वह पंजाबी और तमिल फिल्मों में भी गाने गा चुकी हैं। वह एआर रहमान के साथ भी काम कर चुकी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *