Jr NTR: जूनियर एनटीआर को देखकर खुशी से झूम उठे जापानी फैंस, सुपरस्टार ने साझा किया वीडियो

Jr NTR: जूनियर एनटीआर को देखकर खुशी से झूम उठे जापानी फैंस, सुपरस्टार ने साझा किया वीडियो






Trending Videos

Devara part 1 actor Junior NTR Shares Heartwarming Video of Japanese Fans Enthusiastic Reaction

2 of 6

जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम, एक्स


जूनियर एनटीआर ने साझा किया वीडियो

हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ऑडिटोरियम में दाखिल होते दिख रहे हैं। वहां मौजूद फैंस की भीड़ ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया। अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखते ही लोग खुशी से झूम उठे। वीडियो में जूनियर एनटीआर सीढ़ियों से गुजरते हुए फैंस को हाथ हिलाते और फ्लाइंग किस देते नजर आए। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जापान, मैं अभिभूत हूं! 28 मार्च से जापानी दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में देवरा रिलीज हो रही है। इस अनुभव करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।”

Bhool Chuk Maaf Release Date: ‘जाट’ से डरे राजकुमार राव, आगे बढ़ाई अपनी फिल्म; जानें अब कब होगी रिलीज


Devara part 1 actor Junior NTR Shares Heartwarming Video of Japanese Fans Enthusiastic Reaction

3 of 6

जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम, एक्स


जापान में फैंस बरसा रहे प्यार

जापान पहुंचते ही जूनियर एनटीआर को वहां के फैंस से गजब का प्यार मिल रहा है। वह प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने खास पलों को शेयर कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के बाद उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग में अच्छा इजाफा नजर आया है। जापान में उनका यह दौरा ‘देवरा: पार्ट 1’ की कमाई को और बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। 


Devara part 1 actor Junior NTR Shares Heartwarming Video of Japanese Fans Enthusiastic Reaction

4 of 6

देवरा पार्ट 1
– फोटो : इंस्टाग्राम@jrntr


‘देवारा: पार्ट 1’ में हैं ये सितारे

‘देवारा: पार्ट 1’ एक पैन-इंडियन एक्शन ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी काम किया है। इस फिल्म से सैफ और जाह्नवी ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके शानदार विजुअल्स, जोरदार एक्शन और भावनात्मक कहानी के लिए भारत में जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं।  यह दो हिस्सों में पूरी होगी। इसका दूसरा हिस्सा 2027 में रिलीज होगा। 


Devara part 1 actor Junior NTR Shares Heartwarming Video of Japanese Fans Enthusiastic Reaction

5 of 6

ऋतिक-जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan, jrntr


बॉलीवुड में डेब्यू की भी है तैयारी

जूनियर एनटीआर सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में ‘वॉर 2’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस स्पाई-एक्शन फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *