
2 of 6
जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम, एक्स
जूनियर एनटीआर ने साझा किया वीडियो
Overwhelmed, Japan!
Can’t wait for the Japanese audience to experience #Devara in cinemas from March 28th. pic.twitter.com/IWOBxQkI8c
— Jr NTR (@tarak9999) March 26, 2025

3 of 6
जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम, एक्स
जापान में फैंस बरसा रहे प्यार
जापान पहुंचते ही जूनियर एनटीआर को वहां के फैंस से गजब का प्यार मिल रहा है। वह प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने खास पलों को शेयर कर रहे हैं। ‘आरआरआर’ की शानदार सफलता के बाद उनकी ग्लोबल फैन फॉलोइंग में अच्छा इजाफा नजर आया है। जापान में उनका यह दौरा ‘देवरा: पार्ट 1’ की कमाई को और बढ़ाने वाला साबित हो सकता है।

4 of 6
देवरा पार्ट 1
– फोटो : इंस्टाग्राम@jrntr
‘देवारा: पार्ट 1’ में हैं ये सितारे
‘देवारा: पार्ट 1’ एक पैन-इंडियन एक्शन ड्रामा है, जिसमें जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी काम किया है। इस फिल्म से सैफ और जाह्नवी ने तेलुगु सिनेमा में डेब्यू किया था। इसके शानदार विजुअल्स, जोरदार एक्शन और भावनात्मक कहानी के लिए भारत में जूनियर एनटीआर के फैंस इस फिल्म की काफी तारीफ कर चुके हैं। यह दो हिस्सों में पूरी होगी। इसका दूसरा हिस्सा 2027 में रिलीज होगा।

5 of 6
ऋतिक-जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम@hrithikroshan, jrntr
बॉलीवुड में डेब्यू की भी है तैयारी
जूनियर एनटीआर सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड में ‘वॉर 2’ से डेब्यू करने वाले हैं। इस स्पाई-एक्शन फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन लीड रोल में होंगे। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में हैं।