Jr NTR: ‘नन्नकु प्रेमथो’ के बाद क्या फिर साथ काम करने जा रहे जूनियर एनटीआर-सुकुमार? इस वजह से लग रहे कयास

Jr NTR: ‘नन्नकु प्रेमथो’ के बाद क्या फिर साथ काम करने जा रहे जूनियर एनटीआर-सुकुमार? इस वजह से लग रहे कयास



साउथ सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और मशहूर निर्देशक सुकुमार की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती इन दिनों चर्चा में है। हाल ही में दोनों एक साथ नजर आए। सोशल मीडिया इस तस्वीर को सुकुमार की पत्नी तबिता सुकुमार ने शेयर किया। उन्होंने इसे मजेदार कैप्शन दिया- “तरक की प्रेमथो”। ऐसा उन्होंने इस लिए लिखा, क्योंकि जूनियर एनटीआर साल 2016 में सुकुमार की फिल्म ‘नन्नकु प्रेमथो’ में नजर आ चुके हैं। 

Sunny Deol Exclusive: मेरी इमेज बन गई है परदे पर ऐसी, सनी देओल है तो हाथ में जो आएगा उखड़ ही जाएगा




Trending Videos

Are Junior NTR Sukumar Reuniting After Nannaku Prematho Speculations surfaced on internet

2 of 5

जूनियर एनटीआर
– फोटो : एक्स tarak9999


जूनियर एनटीआर ने खास अंदाज में दिया जवाब

 


Are Junior NTR Sukumar Reuniting After Nannaku Prematho Speculations surfaced on internet

3 of 5

जूनियर एनटीआर
– फोटो : इंस्टाग्राम


क्या फिर साथ काम करेंगे जूनियर एनटीआर-सुकुमार

जूनियर एनटीआर और सुकुमार ने 2016 में फिल्म ‘नन्नाकु प्रेमतो’ में साथ काम किया था। जनवरी 2025 में इस फिल्म ने अपनी रिलीज के नौ साल पूरे किए हैं। इसमें रकुल प्रीत सिंह, जगपति बाबू और राजेंद्र प्रसाद जैसे सितारे भी थे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अपने पिता के साथ धोखा करने वाले शख्स से एक बेटे के बदला लेने की कहानी दिखाई गई थी। इसके बाद दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया, लेकिन इस तस्वीर ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। हर कोई यह जानना चाहता है कि क्या ये जोड़ी जल्द ही कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आएगी। हालांकि, इसको लेकर अभी तक सुकुमार या जूनियर एनटीआर में से किसी ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है।


Are Junior NTR Sukumar Reuniting After Nannaku Prematho Speculations surfaced on internet

4 of 5

जूनियर एनटीआर-वॉर 2
– फोटो : एक्स


इन फिल्मों में दिखेंगे जूनियर एनटीआर

जूनियर एनटीआर के पास इस वक्त कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह ऋतिक रोशन के साथ ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके अलावा वह प्रशांत नील के साथ उनकी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ड्रैगन’ में भी काम कर रहे है। एनटीआर ने अपनी फिल्म ‘देवारा’ के सीक्वल की भी पुष्टि की है, जिसकी शूटिंग ‘ड्रैगन’ के बाद शुरू होगी। खबरें हैं कि वह ‘जेलर’ डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के साथ भी एक एक्शन फिल्म में नजर आ सकते हैं।


Are Junior NTR Sukumar Reuniting After Nannaku Prematho Speculations surfaced on internet

5 of 5

‘पुष्पा 2’ के सेट पर सुकुमार और अल्लू अर्जुन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


‘पुष्पा’ की सफलता का आनंद ले रहे सुकुमार 

दूसरी ओर, सुकुमार ‘पुष्पा’ की सफलता का आनंद ले रहे हैं। अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल – पार्ट 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। मैत्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित की जा चुकी है। अब फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *