Jr NTR-Pooja Bhatt Shocked: जूनियर एनटीआर-पूजा भट्ट हुए शॉक्ड, सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर दिया रिएक्शन

Jr NTR-Pooja Bhatt Shocked: जूनियर एनटीआर-पूजा भट्ट हुए शॉक्ड, सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले पर दिया रिएक्शन



1 of 7

सैफ पर हुए हमले के बाद सेलेब्स का रिएक्शन
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan, jrntr, actorsaifalikhan

सैफ अली खान के ऊपर आज सुबह जानलेवा हमला हुआ। सैफ को चाकू से कई वार किए गए। हमले के बाद सैफ को लीलावती अस्तपाल ले जाया गया, जहां न्यूरोसर्जन की एक टीम ने उनका इलाज किया। बहरहाल, सैफ खतरे से बाहर हैं। वहीं सैफ पर हुए हमले पर उनके प्रशंसक और उनके को-स्टार्स काफी चिंतित हैं। सैफ पर हुए हमले पर जूनियर एनटीआर के आलावा पूजा भट्ट ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

 




Trending Videos

Jr NTR Shocked Saddened After Devara Co Star Saif Ali Khan Stabbed attacked House Break In Pooja Bhatt react

2 of 7

जूनियर एनटीआर का पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@jrntr

जूनियर एनटीआर का पोस्ट

साउथ अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने देवरा को-स्टार सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर अपना दुख व्यक्त किया है, जिन्हें उनके बांद्रा स्थित आवास में घुसने के दौरान चाकू मार दिया गया था। एक्स पर बात करते हुए, जूनियर एनटीआर ने लिखा, “सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर सदमा और दुख हुआ। उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना और प्रार्थना करता हूं।”


Jr NTR Shocked Saddened After Devara Co Star Saif Ali Khan Stabbed attacked House Break In Pooja Bhatt react

3 of 7

पूजा भट्ट का पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@poojab1972

पूजा भट्ट का पोस्ट

पूजा भट्ट ने सैफ अली खान पर हुए हमले की निंदा की है और बांद्रा में पुलिस की अधिक मौजूदगी की मांग की है। पूजा भट्ट ने भी सैफ पर हुए जानलेवा हमले पर अपना रिएक्शन देते हुए एक्स पर लिखा, ”क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? मुंबई पुलिस, सीपीमुबंई पुलिस, हमें बांद्रा में और अधिक पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी, पहले कभी इतनी असुरक्षित महसूस नहीं हुई।  कृपया ध्यान दें।”


Jr NTR Shocked Saddened After Devara Co Star Saif Ali Khan Stabbed attacked House Break In Pooja Bhatt react

4 of 7

क्या है पूरा मामला
– फोटो : इंस्टाग्राम@actorsaifalikhan

क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमलावरों ने हमला किया है। उन्हें 6 बार चाकू से मारा गया और उनकी रीढ़ की हड्डी पर भी चोट आई है। सैफ का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ को सुबह करीब 3:30 बजे अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें चाकू से छह वार किए गए, जिनमें से दो गहरे थे। फिलहाल, मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सैफ अली खान के घर पर है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए तलाशी ले रही है। पुलिस ने इस मामले में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। प्रशंसक और सेलेब्स सैफ की सुरक्षा और सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

Actors Attacked: सैफ अली खान से पहले सलमान तक कई सितारे हो चुके हैं जानलेवा हमले के शिकार, देखिए पूरी लिस्ट


Jr NTR Shocked Saddened After Devara Co Star Saif Ali Khan Stabbed attacked House Break In Pooja Bhatt react

5 of 7

अरविंद केजरीवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@arvindkejriwal

अरविंद केजरीवाल ने सैफ पर हुए हमले पर अपना दुख जताते हुए कहा, ”सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं।”




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *