{“_id”:”677bc785aadd8b827b0aa62e”,”slug”:”junaid-khan-revealed-that-father-aamir-khan-discovered-his-dyslexia-while-reading-taare-zameen-par-script-2025-01-06″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Junaid Khan: जुनैद खान का खुलासा, ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट पढ़ते हुए आमिर खान को पता चली बेटे की ये बीमारी”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
जुनैद खान-आमिर खान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने साल 2024 में फिल्म ‘महाराज’ से अभिनय की दुनिया में डेब्यू किया। अब वे अपनी आगामी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वे खुशी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म फरवरी में रिलीज होगी। इस फिल्म की चर्चा के बीच जुनैद खान ने हाल ही में अपने बचपन के किस्से साझा किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे बचपन में डिस्लेक्सिया बीमारी से जूझ रहे थे। फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट पढ़ने के दौरान उनके पिता आमिर खान को बेटे की इस बीमारी का पता चला।