दक्षिण भारतीय अभिनेता जूनियर एनटीआर और उनके भाई नंदामुरी कल्याण राम अपने दादा नंदामुरी तारक राम राव की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अभिनेता के पहुंचते ही उनके फैंस ने एक झलक पाने के लिए उन्हें चारों तरफ से घेर लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं।
जूनियर एनटीआर ने अपने दादा को किया याद
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे नंदामुरी तारक राम राव, जिन्हें एनटीआर नाम से जाना जाता था। आज बुधवार को उनकी 102वीं जयंती है। इस अवसर पर अभिनेता जूनियर एनटीआर और उनके भाई नंदामुरी कल्याण राम अपने दिवंगत दादा जी को श्रद्धांजलि देने एनटीआर घाट पहुंचे। हर साल की तरह इस बार भी दोनों भाईयों ने अपने दादा को पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया। इसके बाद दोनों कुछ देर वहां बैठे भी रहे और उन्हें याद कर भावुक वो भावुक हो गए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)
A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)
फैंस ने अभिनेता को घेरा
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार जूनियर एनटीआर जैसे ही एनटीआर घाट पहुंचे, तो उन्हें फैंस ने घेर लिया। हालांकि, अभिनेता के बाउंसर ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की और प्रशंसकों को उनसे दूर किया। इसके बाद जूनियर एनटीआर श्रद्धांजलि सभा से जाते समय अपने कुछ फैंस से मिले और उनसे हाथ मिलाकर अलविदा कहा।
यह खबर भी पढ़ें: Deepika Padukone: ‘लाल परी’ बन दीपिका पादुकोण ने बिखेरा ग्लैमर, रेड ड्रेस में हीरा पहन दिखीं रॉयल क्वीन
A post shared by Kamlesh Nand (work) (@artistrybuzz_)
जूनियर एनटीआर का वर्कफ्रंट
जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘देवरा पार्ट 1’ में देखा गया था, जिसमें उन्होंने शानदार भूमिका अदा की थी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘देवरा पार्ट 2’ का भी दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अभिनेता के आगामी फिल्म की बात करें तो वह ‘वॉर 2’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।