Kaal: ‘काल’ के 20 साल पूरे, फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर दर्शक रह गए थे हैरान

Kaal: ‘काल’ के 20 साल पूरे, फिल्म का क्लाइमैक्स देखकर दर्शक रह गए थे हैरान



बॉलीवुड की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘काल’ ने 29 अप्रैल 2025 को अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर जश्न मनाया और फैंस के साथ इस फिल्म की यादें ताजा कीं। 

Irrfan Khan: ‘रूह में बसते हैं इरफान’, पान सिंह तोमर और पीकू के को-एक्टर्स की जुबानी जानिये कैसे थे ‘साहबजादे’

 




Trending Videos

20 Years of Kaal Dharma Productions Shares Special Post on Social Media

2 of 5

काल
– फोटो : इंस्टाग्राम


धर्मा प्रोडक्शंस ने साझा की खास पोस्ट

इंस्टाग्राम पर धर्मा प्रोडक्शंस ने लिखा, “दो दशक बीत गए और हम आज भी क्लाइमेक्स के उस रहस्य से हैरान हैं। ‘काल’ के 20 साल पूरे।” यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी, शानदार स्टारकास्ट और शाहरुख खान के धमाकेदार आइटम सॉन्ग के लिए आज भी फैंस के दिलों में बसी है।


20 Years of Kaal Dharma Productions Shares Special Post on Social Media

3 of 5

काल
– फोटो : इंस्टाग्राम


रहस्य से भरपूर थी ‘काल’ की कहानी

साल 2005 में रिलीज हुई ‘काल’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर थी, जिसने दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने में कामयाब रही थी। फिल्म की कहानी एक ग्रुप के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक जंगल में फंस जाता है। वहां उन्हें अलौकिक शक्तियों और रहस्यमयी घटनाओं का सामना करना पड़ता है। फिल्म का क्लाइमेक्स इतना चौंकाने वाला था कि आज भी लोग इसके बारे में बात करते हैं। निर्देशक सोहम शाह ने इस फिल्म को एक अलग अंदाज में पेश किया जो उस समय की बॉलीवुड फिल्मों से काफी हटकर थी। 

Ajay Devgn: हिंदी फिल्म निर्देशकों की नजर में अजय देवगन, क्याें मानते हैं एक सिक्योर एक्टर?


20 Years of Kaal Dharma Productions Shares Special Post on Social Media

4 of 5

काल
– फोटो : इंस्टाग्राम


फिल्म में ये सितारे आए थे नजर

‘काल’ की स्टारकास्ट ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया था। इसमें अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय, जॉन अब्राहम, ईशा देओल, और लारा दत्ता जैसे सितारे नजर आए थे। अजय देवगन ने अपनी गंभीर एक्टिंग से कहानी में जान डाली, तो विवेक और जॉन ने अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का ध्यान खींचा था। ईशा देओल और लारा दत्ता ने भी अपने अभिनय से फिल्म को नया रंग दिया था।


20 Years of Kaal Dharma Productions Shares Special Post on Social Media

5 of 5

काल
– फोटो : यूट्यूब


शाहरुख खान के आइटम डांस ने बटोरी थीं सुर्खियां

‘काल’ में शाहरुख खान का आइटम सॉन्ग में नजर आए थे। यह गाना न सिर्फ फिल्म का हाईलाइट था, बल्कि उस समय चार्टबस्टर भी रहा था। शाहरुख के साथ इस गाने में मलाइका अरोड़ा भी नजर आई थीं।  ‘काल’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित न हुई हो, लेकिन इसने अपनी अनोखी कहानी की वजह से यह लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में सफल रही थी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *