Kajal Aggarwal: व्हाइट मोनोकिनी में काजल अग्रवाल ने शेयर कीं मालदीव से जन्मदिन की तस्वीरें, फैंस को शुक्रिया..

Kajal Aggarwal: व्हाइट मोनोकिनी में काजल अग्रवाल ने शेयर कीं मालदीव से जन्मदिन की तस्वीरें, फैंस को शुक्रिया..



काजल अग्रवाल ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया। एक्ट्रेस ने आज मालदीव से अपनी शानदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। वहीं फैंस और सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

 




Trending Videos

south actress kajal aggarwal Kitchlu celebrates birthday in maldives says Overflowing with love and gratitude

काजल अग्रवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajalaggarwalofficial


काजल का इंस्टाग्राम पोस्ट

काजल ने 19 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उन्होंने आज पति और बच्चे के साथ कई शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, ‘प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ – मेरे प्यारे दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार, जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, जिसने मेरे दिन को रोशन कर दिया। मेरे दिव्य, मेरे प्रियजनों से घिरा हुआ, दिल भरा हुआ और पेट और भी खुश, मैं आपके द्वारा भेजी गई सारी खुशी और गर्मजोशी में डूबा हुआ हूं।’  

 


south actress kajal aggarwal Kitchlu celebrates birthday in maldives says Overflowing with love and gratitude

काजल अग्रवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajalaggarwalofficial


काजल ने किया शुक्रिया

काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, ‘धन्यवाद स्वर्ग के इस टुकड़े में मेरे जन्मदिन को इतना अविश्वसनीय रूप से विशेष बनाने के लिए।’ इसके साथ ही काजल ने अपने फोटोग्राफर का भी शुक्रिया अदा करते हुए लिखा- ‘क्लिक के लिए धन्यवाद।’ वहीं काजल की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी मजेदार कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। साउथ एक्ट्रेस राशि खन्ना ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सुंदरी! भगवान आपको अपने सबसे अच्छे आशीर्वाद से आशीर्वाद दें’, डॉ रिक्सन ने लिखा, ‘बहुत सुन्दर तस्वीरें! आप बहुत सुन्दर लग रही हैं’,  अमाला पॉल ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो, के… बहुत खूबसूरत लग रही हो।’


south actress kajal aggarwal Kitchlu celebrates birthday in maldives says Overflowing with love and gratitude

काजल अग्रवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajalaggarwalofficial


फैंस के कमेंट्स

काजल की इन शानदार तस्वीरों पर सेलेब्स के अलावा कई फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया है। एक फैंस ने लिखा, ‘हॉटी’, एक और फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो चंदा’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत महिला’, एक और फैन ने लिखा, ‘जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं’, एक और फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत’, एक और फैन ने लिखा, ‘आप बहुत प्यारी हैं।’


south actress kajal aggarwal Kitchlu celebrates birthday in maldives says Overflowing with love and gratitude

काजल अग्रवाल
– फोटो : इंस्टाग्राम@kajalaggarwalofficial


काजल का वर्कफ्रंट

काजल अग्रवाल फिल्म कन्नप्पा में नजर आएंगी। काजल अग्रवाल फिल्म “कन्नप्पा” में देवी पार्वती का किरदार निभाएंगी। कन्नप्पा एक पौराणिक एक्शन ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म को मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित और मोहन बाबू द्वारा निर्मित है। यह हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका में हैं। सहायक भूमिकाओं में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार के अलावा भी कई कलाकार नजर आएंगे।

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *