Kajol: आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ को नकारने पर काजोल ने रखी राय, कहा- उनके बिना अच्छा किया

Kajol: आमिर खान की ‘3 इडियट्स’ को नकारने पर काजोल ने रखी राय, कहा- उनके बिना अच्छा किया



काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मां’ को लेकर चर्चा में हैं। ऐसे में उन्होंने बताया है कि वह किस तरह से फिल्में चुनती हैं। काजोल ने बताया है कि उन्हें कई फिल्मों में काम करने के लिए ऑफर मिले हैं और कुछ फिल्मों को उन्हें ठुकराना पड़ा जो बाद में ब्लॉकबस्टर बन गईं। हाल ही में पिंकविला से बातचीत में, उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने आमिर खान और राजकुमार हिरानी की ‘3 इडियट्स’ को ठुकरा दिया था। हालांकि, काजोल को फिल्मों को ठुकराने का कोई पछतावा नहीं है। उनके मुताबिक अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आती है तो वे मना करने से पहले ज्यादा नहीं सोचती हैं।




Trending Videos

Kajol Rejected Aamir Khans 3 idiots says Have Done Very Well Without Them

काजोल और आर माधवन
– फोटो : इंस्टाग्राम- @kajol


फिल्मों को रिजेक्ट करने से पहले नहीं सोचतीं काजोल

बातचीत में काजोल ने कहा ‘कई बार ऐसा होता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण ‘3 इडियट्स’ है’ काजोल ने कहा ‘मुझे फिल्मों को ठुकराने का कोई पछतावा नहीं है। मुझे लगता है कि ये फिल्में उनकी हैं। जैसा कि कहा जाता है कि जिसका लिखा हुआ है उसको मिलता है। तो, मुझे लगता है कि मैंने उन फिल्मों के बिना भी अपने लिए बहुत अच्छा किया है।’


Kajol Rejected Aamir Khans 3 idiots says Have Done Very Well Without Them

3 इडियट्स
– फोटो : यूट्यूब


‘3 इडियट्स’ को लोगों ने सराहा

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ को लोगों ने खूब सराहा था। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। यह फिल्म चेतन भगत के उपन्यास ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित है। आमिर खान, आर माधवन और शर्मन जोशी की अदाकारी वाली यह फिल्म भारत की शिक्षा व्यवस्था पर हमला करती है। यह फिल्म नौजवानों के दिमाग में जगह बनाने में कामयाब रही। फिल्म में करीना कपूर ने अच्छी अदाकारी की थी।

यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: मंगलवार के मुकाबले घटी ‘हाउसफुल 5’ की कमाई, जानें ‘ठग लाइफ’ और बाकी फिल्मों का हाल


Kajol Rejected Aamir Khans 3 idiots says Have Done Very Well Without Them

करीना कपूर
– फोटो : पीटीआई


काजोल को मिल रही थी पिया की भूमिका

फिल्म में पिया की भूमिका करीना कपूर ने निभाई है। काजोल ने पिया की भूमिका को अस्वीकार कर दिया, लेकिन करीना कपूर के किरदार ने दुनियाभर में कई लोगों का दिल जीत लिया। हाल ही में करीना ने खुलासा किया कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग ने न केवल 3 इडियट्स देखी है, बल्कि फिल्म में उनके अभिनय की भी सराहना की है।


Kajol Rejected Aamir Khans 3 idiots says Have Done Very Well Without Them

मां
– फोटो : यूट्यूब


‘मां’ में नजर आएंगी काजोल

इस बीच, काजोल अगली बार फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है। यह हॉरर फिल्म है। फिल्म में काजोल अपनी बेटी को राक्षसों से बचाती हैं। कहा जाता है कि इस फिल्म का अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ से कनेक्शन है। अजय देवगन भी इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *