Kalki 2 Shooting: दीपिका पादुकोण की वजह से होगी ‘कल्कि 2’ की शूटिंग में देरी? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Kalki 2 Shooting: दीपिका पादुकोण की वजह से होगी ‘कल्कि 2’ की शूटिंग में देरी? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह



1 of 6

कल्कि 2898 एडी के एक सीन के दौरान दीपिका पादुकोण
– फोटो : सोशल मीडिया

कल्कि 2898 एडी की अपार सफलता के बाद से ही फिल्म के प्रशंसक बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के प्रशसंकों को थोड़ा और ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। कथित तौर पर, कल्कि 2 की शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होनी थी, लेकिन इसकी शूटिंग में थोड़ी और देरी हो सकती है क्योंकि दीपिका अपनी बेटी दुआ की वजह से जल्दी काम पर लौटना नहीं चाहती हैं, जिसकी वजह से इसकी शूटिंग में और देरी हो सकती है।

 




Kalki 2 Shooting Delayed Due To Deepika Padukone her Priority is Daughter Dua To Resume Work Later report

2 of 6

दीपिका पादुकोण – कल्कि 2898 एडी
– फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मुंबई में एक निजी कार्यक्रम आयोजित किया, जहां उन्होंने अपनी बेटी दुआ से पैपराजी को मिलवाया। वहीं इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के अनुासर, कार्यक्रम के दौरान जब दीपिका से कल्कि 2 के बारे में पूछा गया तो इस पर, अभिनेत्री ने कहा कि बेबी दुआ उनकी पहली प्राथमिकता हैं। 

 


Kalki 2 Shooting Delayed Due To Deepika Padukone her Priority is Daughter Dua To Resume Work Later report

3 of 6

दीपिका पादुकोण – कल्कि 2898 एडी
– फोटो : सोशल मीडिया

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान दीपिका ने कहा कि वह अपनी आगामी फिल्मों पर जल्दी काम शुरू नहीं करेंगी क्योंकि वह अपनी छोटी राजकुमारी को किसी नैनी के हाथों में नहीं सौपना चाहती हैं। दीपिका ने यह भी कहा, “मैं अपनी बेटी को खुद पालूंगी, ठीक वैसे ही जैसे मेरी मां ने मुझे पाला है।”

 


Kalki 2 Shooting Delayed Due To Deepika Padukone her Priority is Daughter Dua To Resume Work Later report

4 of 6

अमिताभ बच्चन – कल्कि 2898 एडी
– फोटो : सोशल मीडिया

दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह का स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए अपनी बेटी के आने की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। नवंबर में, कपल ने खुलासा किया कि उन्होंने उसका नाम दुआ रखा है, और इसका महत्व समझाया। उन्होंने लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह ‘दुआ’, जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं। दीपिका और रणवीर।”

Sara Ali Khan: रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के छह साल पूरे होने का सारा अली खान ने मनाया जश्न, शेयर की तस्वीरें


Kalki 2 Shooting Delayed Due To Deepika Padukone her Priority is Daughter Dua To Resume Work Later report

5 of 6

प्रभास – कल्कि 2898 एडी
– फोटो : सोशल मीडिया

इस बीच, कल्कि 2898 एडी की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 27 जून को रिलीज हुई थी और इसमें प्रभास, कमल हासन और अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसकी रिलीज के बाद से ही प्रशंसक फिल्म कल्कि 2 के आने का इंतजार कर रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *