{“_id”:”67b8b93063e72a30410c21ac”,”slug”:”kamal-haasan-upcoming-film-thug-life-and-old-movie-nayakan-stories-are-same-2025-02-21″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kamal Haasan: कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ क्या उनकी एक पुरानी फिल्म से है इंस्पायर? एक्टर ने इस पर क्या कहा?”,”category”:{“title”:”South Cinema”,”title_hn”:”साउथ सिनेमा”,”slug”:”south-cinema”}}
कमल हासन
– फोटो : एक्स ikamalhaasan
विस्तार
कमल हासन दक्षिण भारतीय और हिंदी दोनों ही फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। जल्द ही उनकी एक साउथ फिल्म ‘ठग लाइफ’ रिलीज होगी। इस फिल्म को मणिरत्नम निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म को लेकर कमल हासन काफी एक्साइटेड हैं। अपनी नई फिल्म ‘ठग लाइफ’ की स्टोरी लाइन को वह अपनी एक पुरानी फिल्म से कनेक्ट भी करते हैं। तो क्या उनकी नई फिल्म, पुरानी फिल्म से इंस्पायर है।