कमल हासन के बड़े भाई चारू हासन के दामाद हैं मणिरत्नम। मणि के साथ दोबारा काम करने में कमल हासन को 38 साल लगे हैं। दोनों की पिछली फिल्म ‘नायकन’ में कमल हासन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। अब दोनों फिर साथ आ रहे हैं फिल्म ‘ठग लाइफ’में। अपनी ससुराल की प्रोडक्शन कंपनी राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के लिए मणि की ये पहली फिल्म है। पढ़िए कमल हासन क्या कहते हैं घर के दामाद के बारे में…

2 of 7
कमल हासन
– फोटो : एक्स- @ikamalhaasan
क्या होता है अंजू आरा मणिरत्नम?
कमल हासन का जादू उत्तर भारतीय दर्शकों पर पहले पहल फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ में साल 1981 में चला। उसके निर्देशक के बालाचंदर की छवि उन्हें अब निर्देशक मणि रत्नम में दिखती है। के बालाचंदर को कमल हासन सिनेमा में अपना गुरु मानते रहे हैं। चेन्नई में फिल्म ‘ठग लाइफ’ के पहले गाने की रिलीज के मौके पर जुटे कलाकारों के बीच कमल हासन मुस्कुराते हुए मणि रत्नम की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, “मैं इनको अंजू आरा मणिरत्नम कहता हूं मतलब कि सुबह के साढ़े पांच बजे वाला मणि रत्नम। ब्रह्म मुहूर्त में काम करना इनकी आदत रही है।” बहुत कम लोगों को पता होगा कि मणि रत्नम जो भी फिल्में बनाते हैं उनकी शूटिंग की तैयारी सुबह चार बजे से शुरू हो जाती है। सूरज की पहली किरण धरती पर पड़ते ही कैमरा रोल हो जाता है।

3 of 7
मणिरत्नम और कमल हासन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, चेन्नई
स्कूटरों पर देखे सिनेमा के भव्य सपने
70 साल के हो चुके कमल हासन की 68 वर्षीय मणिरत्नम से खूब पटती है। मणि घर के दामाद भी हैं। कमल याद करते हए बताते हैं, “चेन्नई के अलवरपेट में एल्डमस रोड पर खड़े होने वाले स्कूटरों पर हम घंटों पसरे रहते। सिनेमा की बातें करते हैं। अपनी और अपने घर परिवार की बातें करते और ये बातें करते कि हमारे सपनों का सिनेमा कैसा होगा? तबसे अब तक कुछ भी बदला नहीं है। हमने बहुत बड़े बड़े सपने देखे। उन्हें हमें बाजार और अपने बजट के हिसाब से बाद में छोटा करना पड़ा। लोग हमसे अक्सर पूछते रहते हैं कि हम दोनों ने ‘नायकन’ के बाद कोई फिल्म फिर से साथ में क्यों नहीं की तो मैं मानता हूं कि इसमें गलती हमारी ही रही। और, जो एक वजह हम दोनों को फिर से साथ लेकर आई है, वह हैं हमारे दर्शक।”

4 of 7
कमल हासन
– फोटो : इंस्टाग्राम @ikamalhaasan
चारू हसन को दिया ‘ठग लाइफ’ का श्रेय
फिल्म ‘नायकन’ के बाद मणिरत्नम ने कमल हासन को फिल्म ‘ठग लाइफ’ में निर्देशित करना स्वीकार किया और कमल हासन इसका पूरा श्रेय अपने बड़े भाई चारू हसन को ही देते हैं। ‘नायकन’ में संगीत इलैयाराजा का था, इस बार दोनों ए आर रहमान को लाए हैं। कमल हासन कहते हैं, “ये फिल्म ‘ठग लाइफ’ वैसी ही फिल्म है जैसी फिल्में मैं देखना चाहता हूं। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे इसमें अभिनय करने के साथ साथ इसके निर्माण का भी मौका मिला। मेरे प्रशंसकों ने बरसों से मुझे कंधे पकड़ पकड़कर झिंझोड़ा है कि मैं मणि के साथ अगली फिल्म कब कर रहा हूं। इस देरी के लिए हम माफी मांगते हैं और एक तरह से फिल्म ‘ठग लाइफ’ को हमारी तरफ से अपने प्रशंसकों के साथ सुलहनामे की पेशकश भी मान सकते हैं।”

5 of 7
कमल हासन एक कार्यक्रम में
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, चेन्नई
सिनेमा सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कला
इस बीच कमल हासन ने सिनेमा के भविष्य पर भी खुलकर बात की है। वह कहते हैं, “सिनेमा से बड़ी दूसरी कोई लोकतांत्रिक कला है ही नहीं लेकिन लोग अपनी प्रसिद्धि, समृद्धि और शंकाओं में इतने घिरे हुए हैं कि इस तरफ उनका ध्यान ही नहीं जाता है। मंच पर जो हैं वे तो बस अपने अपने विभागों के प्रमुख ही हैं ना, इनके साथ काम करने वाले लोगों की पूरी एक फौज है और इस फौज में एक से एक हुनरमंद युवा शामिल हैं जो आने वाले दिनों में अपना जलवा दिखाएंगे और भविष्य के सिनेमा राह भी बनाएंगे। मैं ये दावे से कह सकता हूं कि आने वाले दिनों में सिनेमा और अधिक लोकतांत्रिक होने जा रहा है।”