Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों पर साधा निशाना, बोलीं- महिला किरदारों के व्यवहार…

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों पर साधा निशाना, बोलीं- महिला किरदारों के व्यवहार…



1 of 6

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की भूमिका में नजर आएंगी। इजरजेंसी में कंगना ने अभिनय के साथ ही निर्देशन भी किया है। इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड निर्देशकों पर अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि अगर इंडस्ट्री में अच्छे फिल्म निर्माता होते तो उन्हें अपनी फिल्मों का निर्देशन नहीं करना पड़ता। 

 




Emergency Actress Kangana Ranaut Slams Big Directors Claims No One Worth Working Women Characters atrocious?

2 of 6

फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

कंगना ने बॉलीवुड के बड़े निर्देशकों पर ताना कसते हुए कहा कि जिस तरह से वे महिला किरदारों के साथ व्यवहार करते हैं वह अत्याचारी है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, उन्होंने साउथ की फिल्मों में महिला नायक को जिस तरह से दिखाया किया जाता है, उससे भी अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि वह उनकी जगह नहीं बनना चाहतीं।

 


Emergency Actress Kangana Ranaut Slams Big Directors Claims No One Worth Working Women Characters atrocious?

3 of 6

कंगना ने बड़े निर्देशकों पर साधा निशाना
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान, कंगना रनौत ने कहा, “मैं अपने आस-पास के निर्देशकों से निराश हूं। हमारे पास अछ्छे निर्देशक नहीं हैं। अगर हमारे पास अच्छे निर्देशक होते, तो मुझे खुद निर्देशन करने की जरूरत नहीं पड़ती। यह किसी का अपमान करने के लिए नहीं है, लेकिन पूरी ईमानदारी से, अगर आपको लगता है कि कोई ड्रीम डायरेक्टर है ,जिसके साथ मैं काम करना चाहती हूं, तो ऐसा कोई नहीं है। 

यह भी पढ़ें:

Salman Khan: जब सलमान खान ने इस क्रिकेटर के साथ मिलकर उड़ाया विवेक ओबेरॉय का मजाक, बोले- उनकी जिंदगी छोटी…


Emergency Actress Kangana Ranaut Slams Big Directors Claims No One Worth Working Women Characters atrocious?

4 of 6

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

कंगना ने आगे कहा पिछले पांच सालों से मेरा यही मामला रहा है। खासकर वे जो बड़ी फिल्में बना रहे हैं, जिनमें महिला किरदारों के साथ व्यवहार करते हैं, वह दूसरे स्तर पर अत्याचारी है। फिल्म इंडस्ट्री में एक भी ऐसा निर्देशक नहीं है जिसके साथ वह काम करना चाहती हों। 

यह भी पढ़ें:

Black Warrant Screening: ब्लैक वारंट की हुई स्क्रीनिंग, चचेरे भाई जहान को सपोर्ट करने पहुंचे रणबीर कपूर


Emergency Actress Kangana Ranaut Slams Big Directors Claims No One Worth Working Women Characters atrocious?

5 of 6

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम@kanganaranaut

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंगना ने इंटरव्यू में आगे कहा, “चाहे क्वीन हो, तनु वेड्स मनु हो या फिर मेरे शुरुआती सालों में मैंने गैंगस्टर, फैशन जैसी फिल्में की हों। इन सभी फिल्मों में मेरे सभी निर्देशक नए थे। मैंने कभी किसी खान की फिल्म या यशराज की फिल्म में काम नहीं किया। कंगना ने कहा, ”मैं निर्देशकों, लेखकों से बहुत निराश रही हूं और मैंने सोचा बस अब बहुत हो गया। मैं कुछ करूंगी और खुद ही करूंगी। यह बहुत अच्छा रहा है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *