Kangana Ranaut: जब रेखा ने कंगना को कहा था अपनी ‘बेटी’, ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने लिखी थी दिल की बात

Kangana Ranaut: जब रेखा ने कंगना को कहा था अपनी ‘बेटी’, ‘क्वीन’ एक्ट्रेस ने लिखी थी दिल की बात



मशहूर एक्ट्रेस रेखा और कंगना रनौत बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्रियों में से हैं। दोंनों कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। दोनों का रिश्ता काफी खास है। एक बार रेखा ने कंगना को अपनी बेटी बताया था, इस पर कंगना ने दिल जीतने वाली बात कही थी।




Trending Videos

When Rekha praised Kangana Ranaut Queen actress shared it on social media

रेखा
– फोटो : अमर उजाला



When Rekha praised Kangana Ranaut Queen actress shared it on social media

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम-@kanganaranaut


कंगना ने रेखा की तारीफ की

इसके बाद साल 2022 में कंगना रनौत ने रेखा के उन शब्दों को याद किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और बताया कि रेखा ने कैसे उनकी तारीफ की थी। कंगना ने रेखा के शब्दों को शेयर करते हुए लिखा ‘अब तक की सबसे अच्छी तारीफ’।


When Rekha praised Kangana Ranaut Queen actress shared it on social media

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम-@kanganaranaut


कंगना ने रेखा को बताया गॉडमदर

कंगना रनौत भी कई मौकों पर रेखा के बारे में अच्छी बातें बोल चुकी हैं। अक्टूबर 2021 में रेखा का जन्मदिन था। इस मौके पर कंगना ने रेखा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था ‘मेरी गॉडमदर रेखा, आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत मुबारकबाद। आप शालीनता और सौंदर्य का प्रतीक हो।’


When Rekha praised Kangana Ranaut Queen actress shared it on social media

कंगना रनौत
– फोटो : इंस्टाग्राम- @kanganaranaut


कंगना रनौत का काम

आपको बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपने राजनीतिक करियर में व्यस्त हैं। आखिरी बार उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देखा गया था। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। कंगना जल्द ही हॉलीवुड में फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ से डेब्यू करने वाली हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *