Kannappa: ‘कन्नप्पा’ फेम एक्टर विष्णु मांचू का खुलासा, शिवलिंग वाले दृश्य समेत कई संवेदनशील सीन में हुए बदलाव

Kannappa: ‘कन्नप्पा’ फेम एक्टर विष्णु मांचू का खुलासा, शिवलिंग वाले दृश्य समेत कई संवेदनशील सीन में हुए बदलाव



साउथ स्टार विष्णु मांचू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। 27 जून को रिलीज होने वाली विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ में कुछ सींस में बदलाव किए गए हैं। इसका खुलासा खुद विष्णु मांचू ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।  

 




Trending Videos

Kannappa Vishnu Manchu opens up about sensitive scenes cut for Hindi version know details

कन्नप्पा
– फोटो : एक्स@iVishnuManchu


सेंसर बोर्ड के कट्स 

123 तेलुगु डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, विष्णु मांचू ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने हिंदी रिलीज के लिए कुछ सीन में बदलाव की मांग की। खासतौर पर, शिवलिंग पर पैर रखने और मूर्ति पर मुंह से पानी डालने जैसे दृश्यों को संवेदनशील माना गया। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, फिल्म की टीम ने इन दृश्यों को हटाने या मामूली संपादन करने का फैसला किया। इसका उद्देश्य कहानी की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए दर्शकों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाना है।

 


Kannappa Vishnu Manchu opens up about sensitive scenes cut for Hindi version know details

‘कन्नप्पा’ का गाना ‘श्री काल हस्ती’ रिलीज
– फोटो : वीडियो ग्रैब


बदली गई फिल्म की रिलीज

पहले फिल्म ‘कन्नप्पा’ 25 अप्रैल 2025 को तेलुगु और तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं के डब संस्करणों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन वीएफएक्स वृद्धि और पोस्ट-प्रोडक्शन के मुद्दों के कारण इसमें देरी हुई। अब यह फिल्म 27 जून 2025 को कई भाषाओं में रिलीज होगी। 

 


Kannappa Vishnu Manchu opens up about sensitive scenes cut for Hindi version know details

‘कन्नप्पा’
– फोटो : इंस्टाग्राम


फिल्म का निर्माण और निर्देशन

फिल्म का निर्देशक मुकेश कुमार सिंह और निर्माण मोहन बाबू ने किया है। इस फिल्म का संगीत स्टीफन देवसी और मणि शर्मा ने तैयार किया है। यह एक पौराणिक ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म न केवल दक्षिण भारत बल्कि उत्तर भारत में भी दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए तैयार है। विष्णु की इस फिल्म की रिलीज का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


Kannappa Vishnu Manchu opens up about sensitive scenes cut for Hindi version know details

अक्षय कुमार-कन्नप्पा
– फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar


फिल्म कन्नप्पा

विष्णु मांचू की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जो अपनी स्टार कास्ट और पौराणिक कथानक के कारण चर्चा में है। इस अखिल भारतीय फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल, सरथकुमार, प्रीति मुकुधन और मधुबाला जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। निर्देशक मुकेश कुमार सिंह ने भक्त कन्नप्पा की भगवान शिव के प्रति अटूट भक्ति को दर्शाने का प्रयास किया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *