Kannappa: विष्णु मांचू का बेटा अवराम कर रहा है ‘कन्नप्पा’ से डेब्यू, शेयर किया BTS Video, लिखा भावुक नोट

Kannappa: विष्णु मांचू का बेटा अवराम कर रहा है ‘कन्नप्पा’ से डेब्यू, शेयर किया BTS Video, लिखा भावुक नोट



विष्णु मांचू ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कन्नप्पा’ का एक खास बीटीएस वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो खास तौर पर एक्टर ने अपने बेटे अवराम के डेब्यू को लेकर शेयर किया है। 

 




Trending Videos

Vishnu Manchu little Son Avram debut in Kannappa share bts video says the most emotional moments of my life

कन्नप्पा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vishnumanchu


विष्णु मांचू के बेटे अवराम का डेब्यू  

विष्णु मांचू का सबसे छोटा बेटा अवराम तेलुगु फिल्म ‘कन्नप्पा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहा है। आज साउथ एक्टर विष्णु ने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कन्नप्पा’ एक बीटीएस वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘मेरा छोटा अवराम कन्नप्पा में अपना डेब्यू कर रहा है। उसे सेट पर आते देखना, उसकी लाइनें बोलना और इस सपने को जीना, मेरे जीवन के सबसे भावुक पलों में से एक रहा है।’  


Vishnu Manchu little Son Avram debut in Kannappa share bts video says the most emotional moments of my life

कन्नप्पा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vishnumanchu


यह डेब्यू नहीं, जीवन भर की याद है – विष्णु मांचू

विष्णु मांचू ने आगे लिखा,’एक पिता के तौर पर, अपने बच्चे को उसी आसमान के नीचे चमकते हुए देखना, जिसके नीचे आपने कभी सपने देखे थे, उससे बढ़कर कुछ नहीं है। यह सिर्फ एक डेब्यू नहीं है। यह जीवन भर की याद है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी उसे वही प्यार और आशीर्वाद देंगे जो आपने हमेशा मुझे दिया है।’

यह भी पढ़ें:  Karan Deol: ‘हैप्पी एनिवर्सरी लव’, करण देओल ने पत्नी दृशा के लिए लिखा प्यारा नोट, पिता सनी ने भी दी शुभकामनाएं


Vishnu Manchu little Son Avram debut in Kannappa share bts video says the most emotional moments of my life

कन्नप्पा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vishnumanchu


हर हर महादेव- विष्णु मांचू

विष्णु मांचू ने आगे लिखा, ‘अवराम की यात्रा शुरू होती है… और यह कन्नप्पा से शुरू होती है। हर हर महादेव।’ फिल्म कन्नप्पा 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में विष्णु मांचू और उनके बेटे अवराम के अलावा प्रभास, मोहनाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल और अधर्स रघु जैसे कई कलाकार शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: Maalik: ‘मालिक’ का BTS Video वायरल, नामुमकिन गाने में रोमांस करते दिखे राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर


Vishnu Manchu little Son Avram debut in Kannappa share bts video says the most emotional moments of my life

कन्नप्पा
– फोटो : इंस्टाग्राम@vishnumanchu


फैंस के कमेंट्स

विष्णु की इस पोस्ट पर कई फैंस ने कमेंट कर अपनी राय शेयर की है। एक फैन ने लिखा, ‘कन्नप्पा एक जादुई हिट होगी अन्ना’, एक और फैन ने लिखा, ‘अन्ना अन्ना फिल्म का इंतजार कर रहे हैं’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत प्यारा’, एक और फैन ने लिखा, ‘ छोटे चैम्प को देखकर अच्छा लगा’, एक और फैन ने लिखा, ‘जूनियर विष्णु सुपर’




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *