Site icon bollywoodclick.com

Kannappa Box Office Collection: चौथे दिन धड़ाम हुई विष्णु मांचू की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह

Kannappa Box Office Collection: चौथे दिन धड़ाम हुई विष्णु मांचू की फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर गिरी औंधे मुंह



साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता विष्णु मांचू की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ को भले ही पैन इंडिया रिलीज का मौका मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। 27 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म को जहां पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली, वहीं बाद के दिनों में फिल्म की रफ्तार थम सी गई।




Trending Videos

2 of 6

‘कन्नप्पा’
– फोटो : इंस्टाग्राम


पहले दिन की मजबूत शुरुआत के बाद घटा कलेक्शन

फिल्म ने अपने ओपनिंग डे यानी शुक्रवार को 9.35 करोड़ रुपये की कमाई कर अच्छी शुरुआत की थी। यह आंकड़ा दर्शा रहा था कि फिल्म में दर्शकों की रुचि है। लेकिन यह जोश ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। शनिवार को फिल्म की कमाई घटकर 7.15 करोड़ रुपये रह गई। इसके बाद रविवार को और गिरावट आई और फिल्म सिर्फ 5.66 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

 


3 of 6

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


सोमवार को आई सबसे बड़ी गिरावट

सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को फिल्म का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। चौथे दिन ‘कन्नप्पा’ सिर्फ 1.19 करोड़ रुपये ही कमा पाई। इस गिरावट ने साफ कर दिया कि फिल्म को वीकएंड का फायदा नहीं मिला और दर्शकों का इंटरेस्ट फिल्म से धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा है।अब तक ‘कन्नप्पा’ की कुल कमाई 24.1 करोड़ रुपये तक पहुंची है, जो एक पैन इंडिया फिल्म के लिहाज से औसत मानी जा सकती है।

 


4 of 6

मां, कन्नप्पा
– फोटो : एक्स


दमदार स्टारकास्ट लेकिन फीकी प्रतिक्रिया

‘कन्नप्पा’ की स्टारकास्ट को देखा जाए तो ये फिल्म बड़े चेहरों से सजी है। विष्णु मांचू के साथ फिल्म में मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, आर. सरथकुमार, मोहन बाबू और मधू जैसे दिग्गज कलाकार मौजूद हैं। इसके बावजूद, दर्शकों को कहानी और प्रस्तुतिकरण कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है जबकि विष्णु मांचू खुद इस फिल्म के लेखक हैं। निर्माण का जिम्मा वरिष्ठ अभिनेता मोहन बाबू ने संभाला है।

 


5 of 6

कन्नप्पा
– फोटो : एक्स


पौराणिक कथा, लेकिन आधुनिक प्रस्तुति में कमी?

‘कन्नप्पा’ एक माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा है, जो भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। फिल्म में विष्णु मांचू ने कन्नप्पा नामक एक ऐसे आदिवासी योद्धा का किरदार निभाया है जो पहले नास्तिक होता है, लेकिन परिस्थितियों के चलते ईश्वर का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ‘गुम है किसी के प्यार में’ हुआ ऑफ एयर, भाविका-परम ने शेयर किया आखिरी पोस्ट

 


Exit mobile version