Kannappa Box Office Collection Day 1: ‘कन्नप्पा’ को मिला दमदार स्टारकास्ट का फायदा, ओपनिंग डे पर किया कमाल

Kannappa Box Office Collection Day 1: ‘कन्नप्पा’ को मिला दमदार स्टारकास्ट का फायदा, ओपनिंग डे पर किया कमाल



साउथ में विष्णु मांचू अपनी एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में इस एक्टर की एक पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ रिलीज हुई। यह तेलुगू फिल्म अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर इसलिए भी चर्चा है क्योंकि इसमें अक्षय कुमार भी एक अहम किरदार में नजर आए हैं। साथ ही फिल्म में नामी साउथ के एक्टर भी नजर आ रहे हैं। जानिए, पहले दिन ‘कन्नप्पा’ ने कितने करोड़ रुपये से अपना खाता खोला है।

 




Trending Videos

Kannappa Box Office Collection Day 1 Starring Vishnu Manchu And Akshay Kumar

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पहले दिन का कलेक्शन 

अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने पहले दिन 6.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को अपनी दमदार स्टार कास्ट का फायदा आखिरकार मिल गया है। इस फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रभास, रघु बाबू और मधु भी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं। ये सभी एक्टर्स अपनी-अपनी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं। एक साथ इतने कलाकारों को पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव है। 


Kannappa Box Office Collection Day 1 Starring Vishnu Manchu And Akshay Kumar

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


क्या है फिल्म की कहानी 

माइथोलॉजिकल, एक्शन ड्रामा फिल्म ‘कन्नप्पा’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें कन्नप्पा नाम के शिव भक्त की पौराणिक कथा दिखाई जा रही है। फिल्म में विष्णु मांचू ने कन्नप्पा का किरदार किया है, वह एक आदिवासी योद्धा है। पहले ईश्वर में विश्वास नहीं करता है, मगर आगे चलकर वह सबसे बड़ा शिव भक्त बनता है। यह कहानी एक नास्तिक के आस्तिक बनने की यात्रा दिखाती है। 


Kannappa Box Office Collection Day 1 Starring Vishnu Manchu And Akshay Kumar

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


अक्षय कुमार बने भगवान शिव 

अक्षय कुमार इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में हैं। इन दिनों अक्षय कुमार का यह लुक काफी चर्चा में रहा है। अक्षय कुमार भी फिल्म ‘कन्नप्पा’ का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। वह पहले भी ‘ओ माई गॉड 2’ में भगवान शिव की भूमिका निभा चुके हैं। असल जिंदगी में भी वह भगवान शिव के उपासक हैं। 


Kannappa Box Office Collection Day 1 Starring Vishnu Manchu And Akshay Kumar

फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘मां’ और ‘एफ1’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


मुकाबले में मौजूद ये बॉलीवुड-हॉलीवुड फिल्में 

साउथ इंडियन फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने पहले दिन तो अच्छा कलेक्शन कर लिया है। मगर आगे इसकी राह आसान नहीं होगी। इस फिल्म के सामने मुकाबले में कई फिल्में खड़ी हैं। पहले से ही सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ और एक साउथ फिल्म ‘कुबेर’ मौजूद है। इसके अलावा आज यानी शुक्रवार को काजोल की फिल्म ‘मां’ भी रिलीज हुई है। इसके अलावा एक हॉलीवुड फिल्म ‘F1’ भी भारत में रिलीज हो चुकी है। इतनी फिल्मों के बीच ‘कन्नप्पा’ अपना कलेक्शन कैसे बरकरार रखेगी? यह आने वाले दिन ही बताएंगे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *