Site icon bollywoodclick.com

Kannappa Collection Day 3: वीकएंड का फायदा भी नहीं उठा पाई विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’, जानिए तीसरे दिन की कमाई

Kannappa Collection Day 3: वीकएंड का फायदा भी नहीं उठा पाई विष्णु मांचू की ‘कन्नप्पा’, जानिए तीसरे दिन की कमाई



साउथ एक्टर विष्णु मांचू की पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में एक साथ कई भाषाओं में रिलीज हुई। जानिए तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने कितने की कमाई की है।




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वीकएंड का नहीं मिला फायदा

sacnilk डॉट कॉम के अनुसार, मल्टीस्टाट फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने पहले दिन शुक्रवार को 9.35 करोड़ रुपये के कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला। वहीं दूसरे दिन शनिवार को विष्णु मांचू की फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने 7.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं आज तीसरे दिन रविवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है।    


3 of 5

‘कन्नप्पा’ का गाना ‘श्री काल हस्ती’ रिलीज
– फोटो : वीडियो ग्रैब


तीसरे दिन का कलेक्शन

आज तीसरे दिन रविवार को फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने महज 5.66 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं कुल मिलाकर फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 22.16 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक तरह से देखा जाए तो फिल्म को वीकएंड का भी कुछ खास फायदा नहीं मिला है।

 


4 of 5

‘कन्नप्पा’
– फोटो : इंस्टाग्राम


फिल्म की स्टार कास्ट

कन्नप्पा का निर्माण मोहन बाबू ने किया है। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार और मधू के अलावा भी कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि विष्णु मांचू ने इसकी पटकथा लिखी है।


5 of 5

कन्नप्पा फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया


फिल्म की कहानी

यह एक माइथोलॉजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म है। ‘कन्नप्पा’ नाम के शिव भक्त की पौराणिक कथा है। फिल्म में विष्णु मांचू ने कन्नप्पा का किरदार निभाया है, जो कि एक आदिवासी योद्धा है। यह हिंदू धर्म में भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की कथा पर आधारित है। जिसका पहले तो भगवान में विश्वास नहीं होता है, लेकिन आगे चलकर वह भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है। यह कहानी नास्तिक से आस्तिक बनने के सफर को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon: कृति सेनन ने सिस्टर नूपुर के साथ शेयर की शानदार तस्वीरें, लिखा- ‘जन्मदिन का महीना शुरू हो रहा है’

 


Exit mobile version