फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी। मूल रूप से साउथ की यह फिल्म पैन इंडिया स्तर पर रिलीज हुई है। इसमें विष्णु मांचू लीड रोल में नजर आए हैं। उनके अलावा प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल के अलावा बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी हैं। पहले दिन औसत शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने आज शनिवार को कैसा कारोबार किया है? जानिए
2 of 5
‘कन्नप्पा’
– फोटो : इंस्टाग्राम
पहले दिन रही सुस्त शुरुआत
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने कल ओपनिंग डे पर 9.35 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की। वहीं, आज दूसरे दिन शनिवार को इसके कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है। खबर लिखे जाने तक प्राप्त आंकडों के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 5.1 करोड़ रुपये कमाए हैं।
3 of 5
कन्नप्पा स्टारकास्ट
– फोटो : एक्स@iVishnuManchu
दूसरे दिन कमाई में भारी गिरावट
फिल्म का दो दिनों का नेट कलेक्शन 14.45 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म के बजट को देखते हुए यह कमाई औसत से भी कम है। यह मेगा बजट फिल्म है। कथित तौर पर इसे करीब 200 करोड़ रुपये की लागत के साथ बनाया गया है। इस हिसाब से देखा जाए तो ओपनिंग डे पर फिल्म ने बजट का दस फीसदी भी नहीं कमाया। वहीं, दूसरे दिन और भी गिरावट दर्ज हुई है।
4 of 5
फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
कल रविवार को इसकी कमाई में इजाफा दर्ज हो सकता है। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के सुपरस्टार्स से सजी फिल्म ‘कन्नप्पा’ अपनी रिलीज से पहले से ही काफी चर्चा में रही। यह फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हुई है, जब आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पहले से दर्शकों का प्यार बटोर रही है। इसके अलावा काजोल की फिल्म ‘मां’ से इसका क्लैश हुआ है। ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं।
Brad Pitt Film F1 Day 2: ब्रैड पिट की वीकएंड पर हुई चांदी, फिल्म F1 ने ओपनिंग से ज्यादा कर ली कमाई
5 of 5
फिल्म ‘कन्नप्पा’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)
भगवान शिव की भूमिका में अक्षय कुमार
फिल्म ‘कन्नप्पा’ में अक्षय कुमार भगवान शिव के रोल में नजर आए हैं। यह माइथोलॉजिकल, एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें कन्नप्पा नाम के शिव भक्त की पौराणिक कथा दिखाई जा रही है। इसमें मुकेष ऋषि, मोहनलाल, आर शरतकुमार और मोहन बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में हैं।