ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा पार्ट 1’ को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है। लोग इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि इसी साल अक्टूबर में रिलीज होने वाली ‘कांतारा पार्ट 1’ अब आगे बढ़ गई है। इन खबरों के लगातार फैलने पर अब फिल्म के मेकर्स की ओर से इन अफवाहों पर विराम लगा दिया गया है।
Trending Videos
मेकर्स ने शेयर किया वीडियो
फिल्म के मेकर्स की ओर से कांतारा फिल्म के नाम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक छोटा सा वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो की शुरूआत एक फैन के मैसेज से होती है। मैसेज में वो लिखता है, “भाई, क्या ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है?” इसके बाद इस मैसेज के जवाब में लिखकर आता है नो। ये नो हिंदी, अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में लिखकर आता है। जिसके बाद वीडियो के अंत में फिल्म का टाइटल लिखकर ये साफ कर दिया जाता है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ निर्धारित तिथि 2 जून 2025 को ही रिलीज हो रही है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ 2022 में आई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का सीक्वल है। फिल्म पौराणिक कथाओं और देवी-देवताओं के वरदान से जुड़ी है। फिल्म की कहानी काफी अलग है, इसीलिए दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। ‘कांतारा’ में ऋषभ शेट्टी के अलावा जयराम, किशोर, सप्तमी गौड़ा, मानसी सुधीर और जयसूर्या भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब पहली फिल्म की सफलता के बाद, मेकर्स इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं। जो 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।