Kapil Sharma: कपिल ने फैंस को दी ईदी, दिखाई अपनी नई फिल्म की झलक; लोगों में बढ़ा उत्साह

Kapil Sharma: कपिल ने फैंस को दी ईदी, दिखाई अपनी नई फिल्म की झलक; लोगों में बढ़ा उत्साह


कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। कपिल शर्मा ने अपनी नई फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट दी है। आज ईद के मौके पर कपिल ने अपनी नई फिल्म का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

Trending Videos

दूल्हा बने नजर आए कपिल

आज ईद के मौके पर कपिल शर्मा ने अपने फैंस को ईदी दी है। कपिल ने अपनी पहली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के दूसरे भाग ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का पहला पोस्टर आज जारी कर दिया है। इस पोस्टर में कपिल दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं और उनके साथ दुल्हन के जोड़े में एक लड़की भी खड़ी है। हालांकि, दुल्हन लंबा घूंघट किए हुए है, इसलिए चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कपिल ने कैप्शन में सिर्फ ईद मुबारक लिखा है। साथ में कुछ इमोजी मेंशन किए हैं। इस पोस्टर के सामने आने के बाद अब फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

यह खबर भी पढ़ें: Thama: आयुष्मान खुराना ने साझा की फिल्म ‘थामा’ के सेट से तस्वीर, कैप्शन ने बढ़ाया लोगों का उत्साह

 

अनुकल्प गोस्वामी ने किया फिल्म का निर्देशन

‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है। अनुकल्प ने ही फिल्म की कहानी भी लिखी है। जबकि फिल्म को प्रोड्यूस अब्बास-मस्तान के साथ रतन जैन और गणेश जैन ने किया है। हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह खबर भी पढ़ें: 25 years of Hera Pheri: जमीन पर अखबार बिछाकर सोते थे अक्षय समेत सभी एक्टर्स, किसी को यकीन नहीं था फिल्म चलेगी

2015 में आई थी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’

2015 में आई फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से कपिल ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में एंट्री की थी। ये उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें कई अभिनेत्रियां नजर आई थीं। फिल्म की कहानी में कपिल तीन पत्नियों के पति थे और उसके अलावा भी उनकी एक गर्लफ्रेंड दिखाई गई थी। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना, अरबाज खान और मनोज जोशी भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *