Site icon bollywoodclick.com

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने घटाया वजन, वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने किया ट्रोल; दिए गजब-अजब रिएक्शन

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने घटाया वजन, वायरल वीडियो देखकर यूजर्स ने किया ट्रोल; दिए गजब-अजब रिएक्शन


कपिल शर्मा इन दिनों काफी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। इस कॉमेडियन ने अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दिया है। काफी वजन भी कपिल शर्मा कम कर चुके हैं। मगर सोशल मीडिया यूजर्स को कपिल का बदला हुआ लुक पसंद नहीं आया है। कपिल के कम हुए वजन पर कई यूजर्स तंज कस रहे हैं। कपिल को वेट लॉस के लिए ट्रोल कर रहे हैं। 

Trending Videos

यूजर्स की नजर में बीमार लग रहे हैं कपिल

हाल ही में कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह काफी पतले नजर आए। इसी वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ये तो बीमार लग रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ओजेम्पिक का कमाल है (वजन कम करने वाली दवा)।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई तो कमजोर हो गया है।’ इसी तरह के कमेंट कपिल के वेट लॉस को लेकर यूजर्स ने किए हैं।  

 

 

कपिल ने शेयर की फिटनेस जर्नी 

कपिल शर्मा ने काफी मेहनत से अपना वजन कम किया है। वह लगभग 10 किलो वजन घटा चुके हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर अक्सर ही कपिल, रनिंग की वीडियो शेयर करते थे। वह वैकेशन पर भी अपने फिटनेस रूटीन को फॉलो करते हुए नजर आए। 

ये खबर भी पढ़ें: Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो पर दिखा गौतम गंभीर का अलग अंदाज, पंत-चहल और अभिषेक ने की जमकर मस्ती

ट्रेंडिंग में कपिल शर्मा का नया सीजन

हाल ही में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ शो शुरू हुआ, इसके पहले एपिसोड में सलमान खान नजर आए। हाल ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्टार कास्ट भी शो में नजर आईं। कपिल के शो के शुरुआती एपिसोड सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। 



Exit mobile version