Karan Johar: ‘चन्ना मेरेया’ गाना बजाने पर दूल्हे ने कैंसिल की अपनी शादी, करण जौहर ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन

Karan Johar: ‘चन्ना मेरेया’ गाना बजाने पर दूल्हे ने कैंसिल की अपनी शादी, करण जौहर ने दिया अजीबोगरीब रिएक्शन


फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वायरल घटना पर प्रतिक्रिया दी है। क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि एक गाना किसी की शादी कैंसिल करा दे। जी हां, इस बार ऐसा ही हुआ है जिसमें एक दूल्हे ने ‘चन्ना मेरेया’ गाना बजाने के कारण अपनी शादी कैंसिल कर दी। जानिए क्या है पूरा मामला और करण जौहर की प्रतिक्रिया।

Trending Videos

करण जौहर ने क्या लिखा?

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्टोरी लगाई है। उस स्टोरी के कैप्शन में फिल्म निर्माता ने प्रश्नवाचक चिन्ह बनाकर लिखा ‘हुह’। शेयर किए गए पोस्ट में लिखा है कि एक दूल्हा डीजे वाले द्वारा ‘चन्ना मेरेया’ गाना बजाने पर अपनी शादी छोड़ कर चला गया।

यह खबर भी पढ़ें: OTT This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर थ्रिलर के साथ मिलेगा एडवेंचर का मजा, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

क्या है पूरा मामला?

आपको बताते चलें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कहा गया है कि एक दिल्ली के लड़के ने अपनी शादी इसलिए रद्द कर दी, क्योंकि डीजे वाले ने 2016 में आई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का गाना ‘चन्ना मेरेया’ बजा दिया था। इस गाने ने दूल्हे को इमोशनल कर दिया क्योंकि उसे अपनी पूर्व प्रेमिका का याद आ गई, जिस वजह से दूल्हे ने शादी कैंसिल करने का फैसला किया और बारात को बिना दूल्हन घर लौटना पड़ा। 

यह खबर भी पढ़ें: Srinidhi Shetty: ‘केजीएफ’ में फ्लावरपॉट कहे जाने पर श्रीनिधि ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- फिल्म ने दी मुझे पहचान

करण जौहर का वर्कफ्रंट

अगर करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय उनके ही प्रोडक्शन में ही बनी अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ रिलीज हुई है। साथ ही आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ‘नागजिला’ का प्रोडक्शन करते दिखेंगे, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *