Karan Johar: ‘मैं जिंदा हूं और बहुत साल जीना चाहता हूं’, लुक को लेकर ट्रोल होने पर करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया

Karan Johar: ‘मैं जिंदा हूं और बहुत साल जीना चाहता हूं’, लुक को लेकर ट्रोल होने पर करण जौहर ने दी प्रतिक्रिया


पिछले दिनों करण जौहर की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो काफी दुबले-पतले नजर आ रहे थे। करण का वजन एकदम से इतना कम देखकर और उनको इतना दुबला देखकर फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हो गए थे। कुछ लोगों ने सवाल किया था कि कहीं करण जौहर को कोई बीमारी तो नहीं है। अब करण जौहर ने अपने दुबले-पतले होने और इतना अधिक वजन कम करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया है।

Trending Videos

मैंने लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए हैं

करण जौहर आज ‘धड़क 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान करण ने अपने वजन कम करने पर उनको बीमार बताने वाले लोगों को जवाब दिया। करण ने वजन कम होने के पीछे की वजह अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव और खुद पर की गई मेहनत को बताया। अपने स्वास्थ्य को लेकर उन्होंने कहा, “मेरी सेहत बहुत ठीक है। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने कभी कमजोरी महसूस नहीं की। वजन कम होने का एक ही कारण है मैंने बहुत चीजें अपनाई हैं। मैंने अपने लाइफस्टाइल में काफी बदलाव लाया है। तो मैं जिंदा हूं, और जिंदा रहूंगा। नेटिजेंस से मैं कहना चाहता हूं कि मैं बहुत साल जीना चाहता हूं, विशेष रूप से मेरे बच्चों के लिए।”

और भी फिल्में व कहानियां लाना चाहते हैं करण

करण ने यह भी बताया कि वह अपने दर्शकों के लिए और भी कहानियां और फिल्में लाना चाहते हैं, जो उनकी कई और साल जीने की आकांक्षा के अनुरूप हों। दुनिया को दिखाने के लिए मेरे पास और भी प्रतिभाएं हैं।

यह खबर भी पढ़ेंः Karan Johar: दुबले-पतले करण को देख घबरा गए फैंस, लेटेस्ट फोटो पर बोले- कहीं बीमार तो नहीं

रिलेशनशिप स्टेटस पर भी दी प्रतिक्रिया

अपनी उम्र और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर की गईं टिप्पणियों पर जवाब देते हुए करण ने कहा कि यह कहने के लिए शुक्रिया कि मैं 53 साल का हूं और सिंगल हूं। मुझे उम्मीद है कि दूसरे लोग भी इस तारीफ पर ध्यान देंगे। बता दें कि करण जौहर जुड़वां बच्चों, यश और रूही के पिता हैं, जिनका जन्म 2017 में सरोगेसी के जरिए हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *