Karan Johar: राजामौली की आरआरआर जैसी शानदार फिल्मों में तर्क की कमी…आखिर करण जौहर ने ऐसा क्यों कहा?

Karan Johar: राजामौली की आरआरआर जैसी शानदार फिल्मों में तर्क की कमी…आखिर करण जौहर ने ऐसा क्यों कहा?



करण जौहर
– फोटो : इंस्टाग्राम

विस्तार


हाल ही में बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने एक इंटरव्यू में अपने विचार शेयर करते हुए प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं की फिल्में हिट होने की वजहों को बताया है। उन्होंने कहा इनकी फिल्में यथार्थ से हटकर होती हैं। आइए जानते हैं आखिर करण जौहर ने ऐसा क्यों कहा..

Trending Videos

उनकी फिल्मों में तर्क मायने नहीं रखता..

करण जौहर ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं के फिल्म निर्माण तकनीक पर बात करते हुए, एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्मों के हिट होने की असली वजह होती है मजबूत विश्वास। यह एक सबसे अहम कारण है, किसी फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने का। इन फिल्मों को बनाते समय उनके लिए तर्क मायने नहीं रखता। 

यह खबर भी पढ़ें: Jio Hotstar: इन्फ्लुएंर्स के 20 शोज एक साथ जियो हॉटस्टार पर रिलीज, नाम ऐसे ऐसे कि नानी, मम्मी सब याद आ जाएं

राजामौली की फिल्में भी शामिल..

कोमल नाहटे के शो ‘गेम चेंजर्स’ में करण जौहर ने बताया कि दृढ़ विश्वास ही फिल्मों को खास बनाता है। राजामौली का उदाहरण देते हुए करण ने कहा उनकी फिल्मों में आप कहीं भी तर्क नहीं पाएंगे। उनकी फिल्में इतने मजबूत विश्वास के साथ बनाई जाती हैं कि दर्शक भी यकीन करते हैं। उदाहरण के तौर पर करण ने एनिमल, गदर 2, और आरआरआर जैसी सफल फिल्मों के बारे में बताया। साथ ही कहा ये सभी फिल्में तर्कों से हटकर हैं और दृढ़ विश्वास से प्रबल। 

यह खबर भी पढ़ें: Crazxy Trailer Out: बेटी को बचाने चक्रव्यूह में फंसा अभिमन्यु, ‘तुम्बाड’ फेम सोहम शाह का ‘क्रेजी’ ट्रेलर रिलीज

वो हैंड पंप वाला सीन

अपनी बातों के तर्क में उन्होंने 2001 में आई गदर फिल्म का जिक्र किया, जिसमें सनी देओल द्वारा हैंड पंप उखाड़ते हुए सीन दिखाया गया था। इस सीन सिर्फ विश्वास को दिखाया गया है कि किस तरह एक हैंडपंप से आप हजारों लोगों को मात दे सकते हैं। उन्होंने कहा फिल्म निर्माताओं को अपना ध्यान आत्मविश्वास के साथ अपनी कहानी को को सफल करने पर लगाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *