Karan Johar: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की बहस पर इस एक्टर से बोले करण जौहर, कहा- ‘हमें बांटा जाता है…’

Karan Johar: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की बहस पर इस एक्टर से बोले करण जौहर, कहा- ‘हमें बांटा जाता है…’


भारतीय सिनेमा में अक्सर दक्षिण भारतीय और हिंदी फिल्मों की तुलना की जाती रही है, जिसे लेकर अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस पर अपनी राय व्यक्त की है। यह रिएक्शन प्रोड्यूसर ने मुंबई में आयोजित हो रहे पहले वेव्स 2025 समिट के दौरान बीते शुक्रवार को दिया। करण जौहर ने बातचीत में बताया कि लोगों को दोनों इंडस्ट्री के बीच तुलना नहीं करनी चाहिए। साथ ही आपको बताते चलें कि फिल्म निर्माता के साथ अभनेता विजय देवरकोंडा भी मौजूद थे। आइए जानते हैं पूरी खबर। 

Trending Videos

करण जौहर ने विजय देवरकोंडा से क्या कहा? 

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 के समारोह के दूसरे दिन एक विशेष सत्र में फिल्म निर्माता करण जौहर और साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान करण ने विजय को संबोधित करते हुए कहा, ‘मुझे विश्वास है विजय कि आप एक ऐसे सिनेमा से आते हैं जो वास्तव में शानदार है और यह निश्चित रूप से एक अलग बहस है। क्या दक्षिण सिनेमा हिंदी सिनेमा से बेहतर है। मुझे लगता है कि यह हमें डिवाइड करता है। हमें वास्तव में विश्वास करना होगा कि यह भारतीय सिनेमा है। हम सभी भारतीय सिनेमा के अंतर्गत आते हैं,  हम नार्थ नहीं हैं, हम साउथ नहीं हैं, हम सामूहिक रूप से सिनेमा को बना रहे हैं।’

यह खबर भी पढ़ें: Allu Arjun: प्रशंसक के साथ सेल्फी ना लेने पर ट्रोल हुए अल्लू अर्जुन, यूजर बोले- ‘एटीट्यूड लेकर क्या होगा?’

करण ने कहा कि ये हमें तोड़ने का काम करते हैं

आगे बातचीत में फिल्म निर्माता करण जौहर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह सबसे महत्वपूर्ण है कि हम डिवाइड ना हों। मैं हमेशा यह कहता हूं और मैं भारतीय मीडिया से अनुरोध करता हूं कि जब आप यह पूछते हैं, तो आप वास्तव में हमें विभाजित कर रहे हैं। जब आप हमें अलग करते हैं, तो आप हमें तोड़ते हैं।’ 

यह खबर भी पढ़ें: Rakesh Roshan: इस फिल्म का एलान करते समय रो पड़े थे राकेश रोशन, सुनैना बोलीं- मैं भी अपने आंसू नहीं रोक पाई

विजय देवरकोंडा ने दी अपनी राय

साउथ और हिंदी फिल्मों को लेकर बहस में विजय देवरकोंडा ने भी अपनी रखी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है साउथ और नार्थ के बीच में बहस सुर्खियों के लिए दिलचस्प हो सकता है, लेकिन सिनेमा के लिए ये सही नही है।’ आगे अभिनेता ने पुष्पा 2 और जवान का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर हम साथ आते हैं, तो यह एकजुटता का संदेश देती नजर आती। यह सभी चीजें सहयोग से संभव हैं।

करण जौहर का वर्कफ्रंट

अगर करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय उनके ही प्रोडक्शन में ही बनी अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ रिलीज हुई है। साथ ही आगामी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह ‘नागजिला’ का प्रोडक्शन करते दिखेंगे, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *