टीवी एक्टर करण कुंद्रा की पहली मुलाकात तेजस्वी प्रकाश से रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हुई। इस शो में दोनों ने हिस्सा लिया था, शो पर ही वे एक-दूसरे के करीब आए। शो से बाहर आने के बाद अपने रिलेशनशिप को सबके सामने कबूल भी किया। जल्द ही करण और तेजस्वी शादी भी करेंगे। हाल ही में करण कुंद्रा ने एक अच्छे पार्टनर का रोल तेजस्वी के लिए निभाया, वह एक रियालिटी शो में तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। जानिए, इस मौके पर तेजस्वी के बारे में करण ने क्या कहा? एक्ट्रेस की कौन सी क्वालिटी करण को अच्छी लगती है।
Trending Videos