Karan Kundra: तेजस्वी के बारे में बोले करण-‘एक्सपेरिमेंट मेरे ऊपर करती है’, अभिनेत्री के इस हुनर के हुए कायल

Karan Kundra: तेजस्वी के बारे में बोले करण-‘एक्सपेरिमेंट मेरे ऊपर करती है’, अभिनेत्री के इस हुनर के हुए कायल


टीवी एक्टर करण कुंद्रा की पहली मुलाकात तेजस्वी प्रकाश से रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में हुई। इस शो में दोनों ने हिस्सा लिया था, शो पर ही वे एक-दूसरे के करीब आए। शो से बाहर आने के बाद अपने रिलेशनशिप को सबके सामने कबूल भी किया। जल्द ही करण और तेजस्वी शादी भी करेंगे। हाल ही में करण कुंद्रा ने एक अच्छे पार्टनर का रोल तेजस्वी के लिए निभाया, वह एक रियालिटी शो में तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए पहुंचे। जानिए, इस मौके पर तेजस्वी के बारे में करण ने क्या कहा? एक्ट्रेस की कौन सी क्वालिटी करण को अच्छी लगती है। 

Trending Videos

बोले ये एक्सपेरिमेंट तो मुझ पर करती है

कुकिंग रियालिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में तेजस्वी प्रकाश बतौर प्रतियोगी शामिल होंगी। इसी शो के फिनाले एपिसोड में करण कुंद्रा, तेजस्वी को सपोर्ट करने के लिए पहुचे थे। करण ने इस शो के मंच पर कहा, ‘मेरी मां के बाद कोई है, जो मुझे संभाल पाता है, वो तेजस्वी है।’ शो में तेजस्वी की ग्रोथ पर करण कहते हैं, ‘सभी रेसिपी को लेकर तेजू एक्सपेरिमेंट मुझ पर ही करती है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Karan-Tejasswi: करण ने बताई तेजस्वी की सबसे अच्छी बात, दिलचस्प रही थी गर्लफ्रेंड की मां से पहली मुलाकात

तेजस्वी से इंप्रेस नजर आए करण 

करण आगे कहते हैं, ‘तेजस्वी बहुत मेहनती है। जब से शो का हिस्सा बनी है, तब से महज चार घंटे सोई है।’ करण तेजस्वी की कुकिंग स्किल्स से काफी इंप्रेस हैं। साथ ही वह यह भी बताते हैं कि शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में आने से पहले तेजस्वी को कुकिंग बहुत अच्छे से नहीं आती थी।

ये खबर भी पढ़ें: Tejasswi Prakash: ‘लोग मुझे फुटबॉल जैसे फेस वाली कहकर बुलाते थे’, तेजस्वी प्रकाश ने बॉडी शेमिंग का किया सामना 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

करण भी इस शो में आए नजर  

करण कुंद्रा के करियर फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म ‘मिसिंग फेस’ कर रहे हैं। इसके अलाव वह शो ‘लाफ्टर शेफ’ में भी नजर आते हैं। इस शो को कॉमेडियन भारती सिंह होस्ट करती हैं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *