Karan Singh Tyagi: निर्देशक करण त्यागी ने बताया कहां से आया ‘केसरी 2’ का आइडिया, अक्षय ने सुझाया फिल्म का नाम

Karan Singh Tyagi: निर्देशक करण त्यागी ने बताया कहां से आया ‘केसरी 2’ का आइडिया, अक्षय ने सुझाया फिल्म का नाम


अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। फिल्म की क्रिटिक्स ने तारीफ की है, वहीं दर्शकों को भी ये फिल्म पसंद आ रही है। फिल्म में जलियांवाला बाग की कहानी और उसके बाद अंग्रेजों के खिलाफ वकील सी शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई को दिखाया गया है। फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी की ये पहली फिल्म है। अपनी पहली ही फिल्म में जलियांवाला बाग जैसी घटना को दिखाने और उस पर कहानी कहना करण सिंह त्यागी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी का काम था। अब इस फिल्म को लेकर और इस मुद्दे को लेकर करण सिंह त्यागी ने बात की और बताया कि उन्होंने त्रासदी के प्रति सच्चे रहने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ क्रिएटिव लिबर्टी जरूर ली।

Trending Videos

जलियांवाला बाग की घटना वैसी ही थी जैसी फिल्म में दिखाई गई

पीटीआई के साथ हालिया बातचीत में निर्देशक करण सिंह त्यागी ने ‘केसरी चैप्टर 2’ और इसके मुद्दे को लेकर बात की। निर्देशक ने कहा, “पूरे सम्मान और विनम्रता के साथ मैं कहना चाहता हूं कि हम महीनों तक चलने वाले एक अदालती मामले को दो घंटों में संक्षिप्त कर रहे थे। हम इस तथ्य से विचलित नहीं थे कि जलियांवाला बाग की घटना वैसी ही हुई थी, जैसा कि फिल्म में दिखाया गया है। जैसे एक हवाई जहाज यह पता लगाने के लिए बाग के ऊपर से उड़ा कि क्या पर्याप्त लोग इकट्ठे हुए हैं। गोरखा सैनिकों को बुलाया गया और लोगों को आतंकवादी करार देने के लिए फर्जी कर्फ्यू की घोषणा की गई।”

2020 में शंकरन नायर के पोते की किताब पढ़कर आया आइडिया

निर्देशक ने आगे फिल्म का आइडिया कहां से आया इसके बारे में बात करते हुए बताया, “2020 में जब मैंने पहली बार शंकरन नायर के पोते रघु पलात द्वारा लिखी गई किताब पढ़ी, तो तुरंत इसकी क्षमता को एक फीचर फिल्म में रूपांतरित होते देखा। इसके बाद मैंने अपने लेखक-निर्माता दोस्त अमृतपाल सिंह बिंद्रा के साथ मिलकर स्क्रिप्ट लिखना शुरू किया। इसके बाद हमने ‘केसरी 2’ के समर्थन के लिए करण जौहर से संपर्क किया।”

यह खबर भी पढ़ें: Box Office Collection: वीकएंड पर ‘ग्राउंड जीरो’ ने हासिल की बढ़त, ‘केसरी 2’ ने लगाई छलांग; जानिए ‘जाट’ का हाल

पहले कुछ और होना था फिल्म का नाम

‘केसरी’ और ‘केसरी 2’ के बीच आपसी संबंध पर निर्देशक त्यागी का कहना है कि यह बहादुरी और लचीलेपन का विषय है। निर्देशक ने आगे बताया, “टीम पहले ‘शंकरन नायर बनाम द क्राउन’ और ‘शंकरन’ जैसे शीर्षकों पर विचार कर रही थी। लेकिन बाद में अक्षय कुमार ने ही सुझाव दिया कि फिल्म का नाम ‘केसरी 2’ रखा जाए। मेरे लिए ‘केसरी’ क्रांति, बहादुरी और गुमनाम नायकों की कहानियों का प्रतीक है। ‘केसरी’ का पहला भाग आक्रमणकारियों से लड़ने वाली एक सिख बटालियन के बारे में था। जबकि ‘केसरी चैप्टर 2’ एक व्यक्ति द्वारा साम्राज्य से लड़ने के बारे में है। इसलिए दोनों फिल्मों में बहादुरी की झलक मिलती है। 

यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: ‘वो गुस्सा फिर से जगा है’, ‘केसरी 2’ की स्क्रीनिंग में पहलगाम हमले पर अक्षय ने दिखाया रौद्र रूप

अक्षय ने निभाई शंकरन नायर की भूमिका

रघु पलात और पुष्पा पलात की ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ पर आधारित ‘केसरी 2’ अक्षय कुमार द्वारा निभाए गए वकील सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के जीवन पर आधारित है। इसमें आर माधवन ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले और अनन्या पांडे नायर की सहायक दिलरीत गिल की भूमिका में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *