Karan Tacker: आज एक साथ रिलीज हुई करण टैकर की फिल्म और वेब सीरीज, बोले- मैं बहुत नर्वस हूं

Karan Tacker: आज एक साथ रिलीज हुई करण टैकर की फिल्म और वेब सीरीज, बोले- मैं बहुत नर्वस हूं


अभिनेता करण टैकर के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज के दिन उनके दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे हैं। एक ओर जहां सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में करण टैकर एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ओटीटी पर करण टैकर केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में भी एक मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। एक ही दिन अपने दो प्रोजेक्ट्स रिलीज होने पर अब करण टैकर ने प्रतिक्रिया दी है।

Trending Videos

‘मैं इसे कैसे स्वीकार करूं’

लोगों के करियर में बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है जब एक ही दिन पर उनके दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हों। ऐसे में इस खास मूमेंट को लेकर करण टैकर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। वीडियो में करण कहते हैं, “मेरे करियर में यह पहली बार है कि मेरी दो फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं इसे कैसे स्वीकार करूं।

मैं बहुत नर्वस और बेचैन हूं क्योंकि दोनों की भूमिकाएं एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं और दोनों बिल्कुल अलग प्लेटफॉर्म पर हैं। एक फिल्म है, जबकि दूसरी ओटीटी पर। हालांकि, मैं इस बात से उत्साहित हूं कि दर्शकों ने मुझे डेढ़ साल से नहीं देखा है और अब वे मुझे और भी ज्यादा देख पाएंगे। लेकिन साथ ही प्रतिक्रियाओं ने मुझे लगातार चौकन्ना रखा है और मेरी रातों की नींद उड़ा दी है। इसलिए मैं बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं और हां, मैं इंतजार नहीं कर सकता।”

View this post on Instagram

A post shared by Karan Tacker (@karantacker)

‘तन्वी द ग्रेट’ में कैप्टन समय रैना की भूमिका में हैं करण

‘तन्वी द ग्रेट’ में करण टैकर एक बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन समर रैना की भूमिका में हैं। वह फिल्म में तन्वी के पिता की भूमिका निभा रहे हैं। अनुपम खेर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।

स्पेशल ऑप्स 2 में रॉ ऑफिसर बने हैं करण

वहां अगर बात करें ‘स्पेशल ऑप्स 2’ की तो करण टैकर इस सीरीज के पहले सीजन से इससे जुड़े हुए हैं। सीरीज में वो रॉ ऑफिसर फारूक अली के किरदार में नजर आ रहे हैं। सीरीज में उनका किरदार काफी दमदार है। ‘स्पेशल ऑप्स 2’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयो हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *