Karate Kid-Legends: ‘कराटे किड लीजेंड्स’ के नए ट्रेलर ने मचाया धमाल, जैकी चैन के साथ ये अभिनेता भी आएंगे नजर

Karate Kid-Legends: ‘कराटे किड लीजेंड्स’ के नए ट्रेलर ने मचाया धमाल, जैकी चैन के साथ ये अभिनेता भी आएंगे नजर


Karate Kid-Legends Trailer: ‘कराटे किड लीजेंड्स’ का नया ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिलम में इस बार जैकी चैन के साथ मूल फिल्म (1984) के हीरो भी दर्शकों के सामने नजर आएंगे।



कराटे किड लीजेंड्स
– फोटो : यूट्यूब


loader



विस्तार


मशहूर ‘कराटे किड’ फ्रेंचाइजी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। नई फिल्म ‘कराटे किड: लीजेंड्स’ का ऑफिशियल ट्रेलर सोनी ने रिलीज कर दिया है। इस फिल्म में पुराने हीरो राल्फ मैकियो फिर से डेनियल लारूसो की भूमिका में नजर आएंगे। वह साल1984 की मूल फिल्म का हिस्सा थे। वहीं, इस फिल्म में उनके साथ जैकी चैन भी होंगे, जो 2010 की रीमेक फिल्म में मिस्टर हान बने थे। 

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *