Karate Kid Legends Day 4: वीकएंड के बाद कम हुआ ‘कराटे किड लीजेंड’ का कलेक्शन, जैकी चेन का जादू पड़ा फीका

Karate Kid Legends Day 4: वीकएंड के बाद कम हुआ ‘कराटे किड लीजेंड’ का कलेक्शन, जैकी चेन का जादू पड़ा फीका



हॉलीवुड फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं। इसने 1.6 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था। यह शुरुआत कोई बहुत अच्छी नहीं थी। लेकिन वीकएंड पर यह फिल्म अपने कलेक्शन में कुछ बढ़ोतरी करने में कामयाब रही। जानिए, आज यानी चौथे दिन इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।  




Trending Videos

Jackie Chan Movie Karate Kid Legends Day 4 Monday Box Office Collection Total Earning

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


चौथे दिन का कलेक्शन  

अब तक प्राप्त शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ ने चौथे दिन सिर्फ 5 लाख रुपये का कलेक्शन ही किया है। अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6.84 करोड़ रुपये है। सोमवार को इसके कलेक्शन में काफी गिरावट है।  


Jackie Chan Movie Karate Kid Legends Day 4 Monday Box Office Collection Total Earning

फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


वीकएंड के बाद गिरती है कमाई 

अक्सर ऐसा होता है कि वीकएंड पर फिल्में अच्छा कलेक्शन कर लेती हैं और सोमवार को इनकी कमाई गिर जाती है। दर्शक सोमवार को कम संख्या में फिल्म देखने आते हैं। ‘कराटे किड लीजेंड’ ने भी शनिवार को 2.39 करोड़ रुपये कमाए। वहीं रविवार को भी 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। लेकिन सोमवार को ‘कराटे किड लीजेंड’ का कलेक्शन लाखों में पहुंच गया।  


Jackie Chan Movie Karate Kid Legends Day 4 Monday Box Office Collection Total Earning

कराटे किड लीजेंड
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


एक्शन-इमोशन से भरी फिल्म की कहानी  

इस फिल्म में एक लड़के के कराटे चैंपियन बनने की कहानी है, साथ ही इसमें इमोशनल एंगल भी है। ली फोंग (बेन वांग) को कुंग फू स्किल्स अकेले सीखाना अब मिस्टन हान (जैकी चेन) के बस में नहीं है, वह बुजुर्ग हो चुके हैं। ऐसे में वह अपने पुराने दोस्त डेनियल लारूसो (राल्फ मैकियो) की मदद लेते हैं। दोनों मिलकर ली फोंग को ट्रेनिंग देते हैं।  


Jackie Chan Movie Karate Kid Legends Day 4 Monday Box Office Collection Total Earning

अजय देगवन और बेटे युग ने की फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ की हिंदी डबिंग
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब


ये है फिल्म की स्टार कास्ट  

फिल्म में जैकी चेन, राल्फ मैकियो, बेन वांग के अलावा जोशुआ जैक्सन, टिम रोजन और मिंग ना वेन जैसे एक्टर्स भी नजर आए। फिल्म ‘कराटे किड लीजेंड’ को हिंदी में अजय देवगन ने डब किया है, उन्होंने जैकी चेन के किरदार को आवाज दी है। वहीं अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है। फिल्म को जोनाथन एंटविस्टल ने निर्देशित किया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *