Kareena Kapoor: भाभी करीना कपूर के साथ सोहा अली खान ने किया लंच, शेयर कीं तस्वीरें, लिखा नोट

Kareena Kapoor: भाभी करीना कपूर के साथ सोहा अली खान ने किया लंच, शेयर कीं तस्वीरें, लिखा नोट



सोहा अली खान अपना रविवार कैसे मनाना पसंद करती हैं। इसकी एक झलक उन्होंने आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है। सोहा ने कुछ तस्वीरों को शेयर किया और बताया की वह अपना रविवार कैसे मनाती हैं।




Trending Videos

Kareena Kapoor Khan Enjoys Sunday Reset Lunch With Chhorii 2 Soha Ali Khan Kunal Kemmu Angad Bedi Neha Dhupia

2 of 5

सोहा ने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं तस्वीरें
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakpataudi


सोहा ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की कई तस्वीरें शेयर कीं, जो वीकेंड की मस्ती की झलक दिखाती हैं। लगता है कि करीना ने अपने घर पर यह पार्टी रखी थी। उनकी ननद सोहा और जीजा कुणाल भी वहां थे। नेहा धूपिया और अंगद बेदी, जो इनके अच्छे दोस्त हैं, भी शामिल हुए। 


Kareena Kapoor Khan Enjoys Sunday Reset Lunch With Chhorii 2 Soha Ali Khan Kunal Kemmu Angad Bedi Neha Dhupia

3 of 5

संडे पार्टी
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakpataudi


पहली तस्वीर में सारे दोस्त डाइनिंग टेबल के पास बैठे हुए पोज दे रहे हैं। करीना नारंगी टॉप और सफेद पैंट में बहुत सुंदर लग रही थीं। नेहा उनके पास डेनिम ड्रेस में थीं। सोहा ने सफेद टॉप और काली पैंट पहनी थी, वहीं कुणाल सफेद टी-शर्ट और लाल टोपी में थे। अंगद ने सफेद शर्ट और जींस पहनी थी। दूसरी तस्वीर में नेहा ने ग्रुप की सेल्फी ली थी। 


Kareena Kapoor Khan Enjoys Sunday Reset Lunch With Chhorii 2 Soha Ali Khan Kunal Kemmu Angad Bedi Neha Dhupia

4 of 5

कुणाल खेमू की मस्ती, सीरियस पोज में दिखे अंगद बेदी
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakpataudi


वहीं एक तस्वीर में कुणाल स्विमिंग पूल में नजर आए। लंच की एक मजेदार तस्वीर में कुणाल ने अपनी नाक पर चम्मच रखी थी। एक और तस्वीर में वो अंगद के साथ पोज दे रहे थे, लेकिन उनका चेहरा तौलिये से ढका था। ऐसा लग रहा था कि वो सोहा की हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ के किरदार की नकल कर रहे थे। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म ‘दायरा’ और ‘वीरे दी वेडिंग 2’ में नजर आएंगी। वहीं सोहा ‘छोरी 2’ में नुसरत भरुचा के साथ दिखेंगी। 


Kareena Kapoor Khan Enjoys Sunday Reset Lunch With Chhorii 2 Soha Ali Khan Kunal Kemmu Angad Bedi Neha Dhupia

5 of 5

बेटी के साथ सोहा ने खेला चेस
– फोटो : इंस्टाग्राम@sakpataudi


सोहा ने बेटी के साथ चेस भी खेला। इन शानदार तस्वीरों के साथ सोहा ने कैप्शन में लिखा, “संडे रीसेट” और एक दिल का इमोजी भी बनाई। फैंस ने सोहा की पोस्ट पर जमकर कमेंट किए। एक फैन ने लिखा, “वाह, इतने सारे पसंदीदा सितारे” एक और फैन ने लिखा कहा, “तौलिया वाली तस्वीर में कुणाल ‘छोरी 2’ का प्रचार करते दिख रहे हैं।” एक और फैन ने लिखा कहा, “बहुत सुंदर तस्वीरें।”

यह भी पढ़ें:

Isha Koppikar: राम नवमी के दिन माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचीं ईशा कोप्पिकर, लिया माता का आशीर्वाद

 




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *