Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान ने राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के लिए दी शुभकामनाएं, लिखा प्यारा नोट

Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान ने राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के लिए दी शुभकामनाएं, लिखा प्यारा नोट



बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने राजकुमार राव को उनकी नई फिल्म मालिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म मालिक का ट्रेलर शेयर किया और साथ ही राजकुमार राव के लिए एक खास नोट भी लिखा है।




Trending Videos

Kareena Kapoor Khan Good Luck and Love To Rajkummar Rao Maalik Says Kill It Guys

करीना कपूर
– फोटो : एक्स


करीना का पोस्ट

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘मालिक’ का पोस्टर और ट्रेलर शेयर किया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मालिक की टीम को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “किल इट गाइज’, ढेर सारा प्यार, कल सिनेमाघरों में देखिए।” 

 


Kareena Kapoor Khan Good Luck and Love To Rajkummar Rao Maalik Says Kill It Guys

करीना कपूर
– फोटो : इंस्टाग्राम


कहां व्यस्त हैं करीना

हाल ही में करीना ने अपने पति सैफ अली खान और बेटों तैमूर और जेह के साथ वेकेशन की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह बेज-काले रंग की मोनोकिनी और धूप के चश्मे में समुद्र तट पर पोज देती नजर आईं।


Kareena Kapoor Khan Good Luck and Love To Rajkummar Rao Maalik Says Kill It Guys

फिल्म मालिक
– फोटो : इंस्टाग्राम@rajkummar_rao


फिल्म मालिक 

‘मालिक’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मालिक फिल्म कल यानी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक एक्शन थ्रिलर है। यह फिल्म 1980 के दशक के इलाहाबाद की कहानी है, जिसमें राजकुमार राव का किरदार गरीबी से निकलकर ऊंचाइयों तक पहुंचता है। ट्रेलर में गैंगस्टर ड्रामा, बंदूकें और लालच की दुनिया दिखाई गई है। फिल्म में राजकुमार और मानुषी की प्रेम कहानी भी दिखाई गई है। फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है। फिल्म को कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने टिप्स फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। 

 


Kareena Kapoor Khan Good Luck and Love To Rajkummar Rao Maalik Says Kill It Guys

करीना कपूर खान
– फोटो : इंस्टाग्राम@kareenakapoorkhan


करीना का वर्कफ्रंट

करीना कपूर आखिरी बार ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। अब वह निर्देशक मेघना गुलजार की अगली फिल्म ‘दायरा’ में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करेंगी। यह फिल्म अपराध और न्याय की कहानी है। बहरहाल, अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao: ‘मेरे शिक्षकों ने भरी थी स्कूल फीस’, गुरु पूर्णिमा पर राजकुमार राव का खुलासा




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *