Kargil Diwas 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अनुपम खेर तक, इन सितारों ने वीर बहादुरों की शहादत को किया सलाम

Kargil Diwas 2025: सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अनुपम खेर तक, इन सितारों ने वीर बहादुरों की शहादत को किया सलाम


आज 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर बॉलीवुड की दुनिया से कई सितारे वीर जवानों को श्रद्धांजलि दे रहें हैं, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान तक गंवा दी थी। इस खास दिन पर सिद्धार्थ मल्होत्रा से लेकर अनुपम खेर तक ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शहीदों को याद किया है। आइए जानते हैं किस एक्टर्स ने क्या लिखा। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वीर शहीदों को किया नमन


अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘शेरशाह’ के पोस्टर को शेयर किया, जिसमें उन्होंने वीर शहीद विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही उन्होंने शहीद विक्रम बत्रा की भी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा कि उन बहादुर वीर जवानों ने देश की सुरक्षा के खातिर बलिदान दे दिया। अभिनेता ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। 

 


 



 



 





 





View this post on Instagram




 



 



 



 




 



 




 



 



 





 



 




A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)



अजय देवगन ने कहा हमारे सैनिक मौत से नहीं घबराते

सुनील शेट्टी ने कहा की वो हमारे दिलों में जिंदा हैं


सुनील शेट्टी ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया, ‘युद्ध भले ही इतिहास बन गया हो, लेकिन उनकी बहादुरी अमर है। कारगिल की पहाड़ियों में गूंजी उनकी हिम्मत को सलाम। उन असली हीरोज का हमेशा आभार, जिन्होंने अपनी खून, जज्बे और शौर्य से हमें जीत दिलाई और तिरंगे को ऊंचा रखा। जय हिंद।’


 


अक्षय कुमार ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि


अक्षय कुमार ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने हमें ये आजादी और शांति दी। जय हिंद।’




अनुपम खेर ने इंडियन आर्मी को किया सलाम


 

विक्की कौशल ने वीर जवानों की बहादुरी को किया सलाम


 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *