Karishma Kapoor: पूर्व पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार में भावुक हुईं करिश्मा, करीना और सैफ भी साथ में आए नजर
gurutechtechnology@gmail.com
अभिनेत्री करिश्मा कपूर आज अपने पूर्व पति संजय कपूर के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान भी नजर आए। साथ ही बहन करीना कपूर भी पति सैफ अली खान के साथ अंतिम संस्कार में पहुंची। अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें करिश्मा अपने बच्चों को सांत्वना देती और बहन करीना के साथ दिखाई दे रही हैं।
Trending Videos
बच्चों को सांत्वना देती दिखीं करिश्मा
अंतिम संस्कार के दौरान करिश्मा कपूर काफी भावुक नजर आईं। कुछ एक तस्वीरों में वो अपने बच्चों के साथ खड़ी हैं और उन्हें गले लगाकर सांत्वना दे रही हैं। जबकि एक तस्वीर में करीना करिश्मा को सांत्वना दे रही हैं। इस दौरान सैफ अली खान भी साथ में खड़े नजर आए। करिश्मा इस दौरान कई अन्य परिजनों से भी मिलती नजर आईं।
लोधी रोड श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
संजय कपूर का अंतिम संस्कार नई दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर हुआ। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक नोट के अनुसार, 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में शाम 4 से 5 बजे के बीच प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। संजय कपूर का निधन 12 जून को इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक पड़ने के कारण हो गया था। ताहिर जासूस समेत कई पैपराजी पेजिस पर करिश्मा के वीडियोज शेयर किए गए हैं।
करिश्मा कपूर ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं, समायरा (19) और कियान (13)। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों के रिश्ते में मनमुटाव आने लगा। जिसके बाद साल 2016 में करिश्मा और संजय का पूरी तरह से तलाक हो गया।