{“_id”:”67e42ba0a7801f79a005b40b”,”slug”:”kartik-aaryan-sreeleela-anurag-basu-film-shoot-delayed-know-the-reason-here-2025-03-26″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kartik Aaryan: ‘अफेयर’ बनाने के चक्कर में फिर फंसे कार्तिक, श्रीलीला को पता चली असलियत, फिल्म का शेड्यूल अटका”,”category”:{“title”:”Bollywood”,”title_hn”:”बॉलीवुड”,”slug”:”bollywood”}}
श्रीलीला, कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
तीन साल तक लगातार साइमा (साउथ इंडियन इंटरनेशन मूवी अवार्ड्स) जीतकर साउथ सिनेमा में तहलका मचा देने वाली अभिनेत्री श्रीलीला की हिंदी सिनेमा में पहली लीला वैसे तो अभिनेता इब्राहिम अली खान के साथ फिल्म ‘सरजमीं’ में दिखनी है, लेकिन ये फिल्म कब रिलीज होगी, किसी को पता नहीं। इस बीच निर्देशक अनुराग बसु ने उन्हें अपनी अगली अनाम फिल्म में उन कार्तिक आर्यन की हीरोइन बना लिया, जिनके साथ काम करने को हिंदी सिनेमा की कोई भी नामचीन अभिनेत्री उनके रवैये के चलते तैयार नहीं हो रही।