{“_id”:”67768b5c331545a2d6086323″,”slug”:”chandu-champion-kartik-aaryan-reacts-to-paraathlete-murlikant-petkar-to-conferred-with-arjuna-lifetime-awards-2025-01-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kartik Aaryan: अर्जुन लाइफटाइम अवॉर्ड से सम्मानित किए जाएंगे मुरलीकांत पेटकर, कार्तिक आर्यन ने जाहिर की खुशी”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
मुरलीकांत पेटकर, चंदू चैंपियन
– फोटो : ट्विटर
विस्तार
चैंपियन मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे और कार्तिक ने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में उनका किरदार निभाया था। अब घोषणा की गई है कि मुरलीकांत पेटकर को खेलों में उनके योगदान के लिए अर्जुन लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। फिल्म में उनका किरदार निभाने वाले कार्तिक ने अब इस पुरस्कार पर प्रतिक्रिया दी है।