Kartik Aaryan: कार्तिक के लिए साउथ से इम्पोर्ट हुई हीरोइन, हिंदी की स्थापित हीरोइनों का साथ काम करने से इनकार

Kartik Aaryan: कार्तिक के लिए साउथ से इम्पोर्ट हुई हीरोइन, हिंदी की स्थापित हीरोइनों का साथ काम करने से इनकार



1 of 5

श्रीलीला-कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा के चोटी के सितारों में गिने जाते रहे अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप होने के बाद से हालत खस्ता है। उनके पास ले देकर गिनती की बस दो फिल्में हैं। फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के सुपरहिट होने के बाद भी उनके पास नई फिल्मों के प्रस्ताव न आने का मामला भी काफी रोचक रहा है। राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म से बाहर होने के बाद से कार्तिक आर्यन को उनकी नई फिल्मों के लिए हीरोइन मिलने का संकट भी रहा है। 




Trending Videos

Sreeleela to be cast with kartik aaryan in anurag basu musical film as hindi actress refused to work together

2 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अब पता चला है कि उनकी अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए साउथ की उस हीरोइन को फाइनल किया गया है जिसने फिल्म ‘पुष्पा 2’ में आइटम डांस किया है। इस हीरोइन का नाम है श्री लीला। अमेरिका की रहने वाली श्री लीला की एक फिल्म ‘उस्ताद भगत सिंह’ आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण के साथ निर्माणाधीन है। इसके अलावा वह फिल्म ‘रॉबिनहुड’ भी कर रही हैं।


Sreeleela to be cast with kartik aaryan in anurag basu musical film as hindi actress refused to work together

3 of 5

श्रीलीला
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा में श्री लीला की चर्चा सबसे पहले ‘छावा’ के निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘दिलेर’ की हीरोइन बनने के समय हुई। ये फिल्म सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की डेब्यू फिल्म होनी थी, लेकिन फिल्म ट्रेड में फिल्म के गर्म न हो पाने पर इब्राहिम का डेब्यू अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही करण जौहर की फिल्म ‘नादानियां’ से होगा।


Sreeleela to be cast with kartik aaryan in anurag basu musical film as hindi actress refused to work together

4 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

श्री लीला का नाम कार्तिक आर्यन की नई हीरोइन के लिए उस फिल्म के लिए भी करीब करीब फाइनल हो चुका है जिसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं और जिसकी हीरोइन पहले तृप्ति डिमरी थीं। अनुराग की फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है। ये एक म्यूजिकल फिल्म होगी, जिसका संगीत प्रीतम तैयार कर चुके हैं। 


Sreeleela to be cast with kartik aaryan in anurag basu musical film as hindi actress refused to work together

5 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के समय अपने साथ किए गए व्यवहार को लेकर तृप्ति ने ही कार्तिक के साथ काम करने से मना किया है। हिंदी सिनेमा की स्थापित हीरोइनों में से तमाम दूसरी हीरोइन भी कार्तिक के साथ काम करने की अनिच्छा प्रकट कर चुकी हैं। इसी के चलते धर्मा प्रोडक्शंस के साथ बन रही उनकी अगली फिल्म में अनन्या पांडे को हीरोइन बनाया गया है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *