Site icon bollywoodclick.com

Kartik Aaryan: गंगटोक में फैंस के बीच फंसे कार्तिक आर्यन, वायरल हो रहा वीडियो

Kartik Aaryan: गंगटोक में फैंस के बीच फंसे कार्तिक आर्यन, वायरल हो रहा वीडियो


अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भीड़ से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा कि अभिनेता को फैंस ने घेरा। 

Trending Videos

सड़क पर फैंस से घिरे कार्तिक आर्यन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कार्तिक आर्यन सड़क पर फैंस के बीच घिरे नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अभिनेता अपने प्रशंसकों से तस्वीरें खिंचाते दिख रहे हैं और ऑटोग्राफ भी देते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गंगटोक का बताया जा रहा है। वहां मौजूद अभिनेता की गाड़ी को सुरक्षाकर्मियों ने घेर रखा है। कुछ देर  फैंस से मिलने के बाद वह अपनी गाड़ी में चले जाते हैं। 

 

यह खबर भी पढ़ें: John Abraham: जॉन अब्राहम ने प्रशंसकों के साथ मनाई ईद, गले लगकर दी बधाई, देखिए वीडियो

कार्तिक और श्रीलीला की तस्वीरों से बढ़ी हलचल

अनुराग बसु के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सिलीगुड़ी में शूटिंग समाप्त की है, जिसकी एक तस्वीर दोनों ने अपने इंस्टग्राम पर शेयर की थी, जिसे फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म को लेकर चर्चा काफी तेज है। इससे पहले शूटिंग सेट से दोनों की बाइक पर  सैर करते तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: मार्च के महीने से ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में, घूम जाएगा दिमाग

फिल्म के बारे में 

अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में श्रीलीला और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का टाइटल रिलीज नहीं किया गया है। 15 फरवरी को फिल्म का एक क्लिप आया था, जिसमें दोनों कलाकारों का रोमांटिक अंदाज दिखाया गया था। अब इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फैंस का अुनमान था कि ‘आशिकी 3’ आने वाली हैं, लेकिन निर्माता ने इसे निराधार बताया।

 



Exit mobile version