Kartik Aaryan: डॉग ‘कटोरी’ के साथ कार्तिक ने शेयर की तस्वीर, हाथ में बने नए टैटू पर गई फैंस की नजर

Kartik Aaryan: डॉग ‘कटोरी’ के साथ कार्तिक ने शेयर की तस्वीर, हाथ में बने नए टैटू पर गई फैंस की नजर


बॉलीवुड के हैंडसम स्टार कार्तिक आर्यन एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह न कोई फिल्म है, न कोई गाना बल्कि उनका नया टैटू है। हाल ही में रक्षाबंधन के मौके पर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वो अपने पेट डॉग ‘कटोरी’ के साथ नजर आ रहे हैं। पर सबसे ज्यादा ध्यान खींचा उनके दाहिने हाथ पर बना नया टैटू, जिसमें चांद के सात चरणों को दर्शाया गया है।

कार्तिक का मजेदार अंदाज

कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘आई लव माई भटूरा मोर डेन माई ब्रोथरा।’ कार्तिक की इस तस्वीर में उनके साथ उनकी डॉग कटोरी भी नजर आ रही है। उनके आगे खाने की प्लेट रखी हुई है जिसमें छोले भटूरा रखा हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by Katori Aaryan (@katoriaaryan)

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

जैसे ही कार्तिक की ये तस्वीर सामने आई, फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स की नजरें उनके टैटू पर टिक गईं। कार्तिक के इस टैटू को देखने के बाद कई यूजर्स ने इसका मतलब जानना चाहा। खासकर कार्तिक के फैंस, जो उनके इस टैटू को लेकर काफी जिज्ञासा में नजर आए।

ये खबर भी पढ़ें: Kangana Ranaut: ‘100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली’, डेटिंग एप्स पर कंगना रनौत के विवादित बयान पर छिड़ी बहस

कार्तिक के टैटू का मतलब

हालांकि कार्तिक ने खुद इस टैटू पर कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन जो टैटू उन्होंने चुना है, वो सिर्फ एक सौंदर्य कला नहीं बल्कि एक गहरा मैसेद भी देता है। इंकबॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक टैटू में चंद्रमा के सात अलग-अलग आकार, नवचंद्र से लेकर पूर्णिमा तक, बहुत ही खूबसूरती से उकेरे गए हैं। ये टैटू जीवन के चक्र, समय के प्रवाह और आत्मिक विकास का प्रतीक माना जाता है।

वर्क फ्रंट पर कार्तिक आर्यन 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक हाल ही में फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे और अब वो निर्देशक अनुराग बसु की अगली फिल्म की तैयारी में लगे हैं, जिसमें साउथ इंडियन अभिनेत्री श्रीलीला भी उनके साथ होंगी। उनके चाहने वालों को इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *