Site icon bollywoodclick.com

Kartik Aaryan: तीन साल की बच्ची ने गाया ‘आमी जे तोमार’ गाना, वीडियो शेयर कर बोले कार्तिक- आपने दिल जीत लिया

Kartik Aaryan: तीन साल की बच्ची ने गाया ‘आमी जे तोमार’ गाना, वीडियो शेयर कर बोले कार्तिक- आपने दिल जीत लिया


1 of 5




Trending Videos

2 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : इंस्टाग्राम@kartikaaryan

बच्ची के गाने ने कार्तिक को किया प्रभावित


3 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

कार्तिक ने किया वीडियो साझा

वीडियो को साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा, “यह है शुद्ध प्यार.. तीन साल की उम्र में खेलते-खेलते इतना मुश्किल गाना गा लिया, दिल जीत लिया आपने। ‘आमी जे तोमार’ अब भी ट्रेंडिंग है।” कार्तिक की पोस्ट पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। एक फैन ने कहा, “आपको अभी तक क्रेज का अंदाजा नहीं है। ज्यादातर बच्चे इस गाने के बोल याद कर चुके हैं।” दूसरे ने कहा, “यह तो सिर्फ आपके कारण है।” एक और फैन ने लिखा, “रूह बाबा दिल जीत रहे हैं।”


4 of 5

भूल भुलैया 3 के रूह बाबा
– फोटो : सोशल मीडिया

भूल भुलैया 3 ने की थी जमकर कमाई

‘भूल भुलैया 3’ की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बंपर कलेक्शन किया था। यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने भारत में 260.04 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को टिकट खिड़की पर हिट घोषित किया गया था। 


5 of 5

श्रीलाला और कार्तिक आर्यन
– फोटो : यूट्यूब

श्रीलीला के साथ जल्द आएंगे नजर

 कार्तिक जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ श्रीलीला भी हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। हाल ही में कार्तिक ने अपनी आगामी फिल्म का पहला गाना ‘तू मेरी आशिकी है’ शेयर किया, जिसमें वे एक रॉकस्टार के रूप में नजर आ रहे थे। यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि फिल्म का नाम अभी तक मेकर्स ने नहीं बताया है।

संबंधित वीडियो




Exit mobile version