Kartik Aaryan: ‘हेराफेरी 3’ से भी कटा कार्तिक का पत्ता, प्रियदर्शन पहली बार करेंगे किसी सीक्वल का निर्देशन

Kartik Aaryan: ‘हेराफेरी 3’ से भी कटा कार्तिक का पत्ता, प्रियदर्शन पहली बार करेंगे किसी सीक्वल का निर्देशन



1 of 5

कार्तिक आर्यन, प्रियदर्शन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हिंदी सिनेमा की कॉमेडी फिल्मों में ‘हेराफेरी’ का अलग ही फैन बेस है। इसमें परेश रावल के निभाए किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे पर जितने मीम्स बने हैं, उतने शायद ही हिंदी सिनेमा के किसी दूसरे किरदार पर बने हों। अगले महीने इस फिल्म की रिलीज के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं और इस दिन फिल्म ‘हेराफेरी 3’ को लेकर भी एक बड़ा एलान होने जा रहा है। 




Trending Videos

Kartik Aaryan will not be a part of Movie Hera Pheri 3 directed by priyadarshan Due to this reason

2 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इस फ्रेंचाइजी की साल 2006 में रिलीज सीक्वल ‘फिर हेराफेरी’ को नीरज वोरा ने निर्देशित किया था। अब प्रियदर्शन इसकी तीसरी कड़ी निर्देशित करने जा रहे हैं और ये पहली बार होगा जब प्रियदर्शन अपनी ही किसी फिल्म की कोई सीक्वल निर्देशित करेंगे। फिल्म में एक अहम किरदार कार्तिक आर्यन का भी था, और फिल्म में बाबूराव का किरदार करने वाले परेश रावल ने बाकायदा इसकी सोशल मीडिया पर पुष्टि भी की थी, लेकिन अब कार्तिक आर्यन इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। 


Kartik Aaryan will not be a part of Movie Hera Pheri 3 directed by priyadarshan Due to this reason

3 of 5

कार्तिक आर्यन
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

परेश के मुताबिक, फिल्म ‘हेराफेरी 3’ जब निर्देशक फरहाद सामजी के साथ बन रही थी तो उसमें कार्तिक आर्यन को एक नए किरदार के रूप मे लाया जाना था। किस्सा कुछ यूं बना था कि कुछ लोग उसे राजू समझकर पकड़ लाते हैं। फिर फरहाद सामजी की फिल्म से छुट्टी हुई और प्रियदर्शन आ गए तो फिल्म की कहानी भी बदल गई। 


Kartik Aaryan will not be a part of Movie Hera Pheri 3 directed by priyadarshan Due to this reason

4 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

फिल्म ‘हेराफेरी 3’ पहले नीरज वोरा ही निर्देशित कर रहे थे तब फिल्म में अक्षय, परेश रावल और सुनील शेट्टी तीनों थे। लेकिन, जब अक्षय और परेश ने ये फिल्म करने से मना किया तो नीरज वोरा फिल्म में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और नाना पाटेकर को ले आए थे, लेकिन नीरज के आकस्मिक निधन के बाद से फिल्म लटकी रही। 


Kartik Aaryan will not be a part of Movie Hera Pheri 3 directed by priyadarshan Due to this reason

5 of 5

अक्षय कुमार
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

निर्देशक इंद्र कुमार व अनीस बज्मी के नाम भी फिल्म से जुड़े पर इस साल जाकर ये तय हुआ है कि फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ही करेंगे और फिल्म अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ ही बनेगी। फिल्म ‘हेराफेरी’ 25 साल पहले रिलीज हुई थी और इसकी सिल्वर जुबली अगले महीने होली के ठीक बाद मनाने की तैयारी है, उसी दिन फिल्म ‘हेराफेरी 3’ को लेकर एक बड़ा एलान भी होने वाला है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *