1 of 5
कशिश कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड के वार पर प्रतियोगी कशिश कपूर घर से बेघर हो चुकी हैं। घर से बाहर आने के बाद कशिश ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने घर वालों और अपने एविक्शन पर खुलकर राय रखी। कशिश कपूर बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में पहुंची थी। कशिश ने बिग बॉस के घर में काफी पंगे भी लिए। अंत में फिनाले से लगभग दो हफ्ते पहले उनका यह सफर खत्म हो गया। आइए जानते हैं घर से बेघर होने के बाद उन्होंने क्या कहा?
2 of 5
कशिश कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
घर से बेघर होने पर क्या बोलीं कशिश कपूर?
घर बेघर होने पर कशिश कपूर ने कहा कि उन्हें यह पहले से पता था कि वह टॉप 5 तक नहीं पहुंचने वाली। कशिश ने घर में अपनी मां से भी इस बात का जिक्र किया था। अभिनेत्री ने कहा, “मेरे लिए यह चीज एक्सपेक्टेड थी।”
3 of 5
कशिश कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अविनाश के साथ विवाद पर क्या कहा?
कशिश से जब उनके अविनाश मिश्रा के साथ एंगल वाले विवाद को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि उनके साथ गलत हुआ है। उन्होंने कहा, “मैं गलत नहीं थी, बस मैं अपनी बात रख रही थी।” सलमान से माफी मांगने के सवाल पर कशिश ने कहा, “मुझे माफी मांगने में समय नहीं लगा, मैं उसी दिन उन्हें सॉरी बोलना चाहती थी, लेकिन उन्होंने मेरी सुनी नहीं।”
4 of 5
कशिश कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
शिल्पा, करण और विवियन पर भड़कीं कशिश
कशिश ने शिल्पा शिरोडकर के लिए कहा कि उन्हें अगर नागिन कहा जाता है तो वह सही है। मुझे उनकी असली रंगत दिख गई। उन्होंने यहां तक कह दिया, “बहुत जहरीली औरत हैं शिल्पा जी।” करण को लेकर अभिनेत्री ने कहा, वह बहुत बुरे आदमी हैं। वह ऐसे इंसान हैं, जिन्हें दूसरों के दुख में खुशी मिलती है। विवियन को कशिश ने कहा, “विवियन इमोशनली मैन्यूपुलेट हैं।”
5 of 5
कशिश कपूर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
टॉप 5 में किसे देखती हैं कशिश
कशिश कपूर से जब यह पूछा गया कि वह टॉप 5 में किसे देखती हैं? इसके जवाब में उन्होंने सभी लड़कों का नाम लिया और शिल्पा और ईशा में से किसी एक के होने की संभावना जताई।