भारत के राज्य जम्मू व कश्मीर को धरती की जन्नत कहा जात है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। यहां के कई मुद्दे सुर्खियों में रहते हैं। इन मुद्दों पर कई फिल्में बनी हैं। 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जोरी’ भी कश्मीर मुद्दे पर बनी है। फिल्म की कहानी बीएसएफ अधिकारी दुबे पर आधारित है, जिन्होंने दो साल की जांच का नेतृत्व करके मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दा फाश किया था। इस खबर में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कश्मीर मुद्दों पर बनी हैं।
हैदर
कश्मीर में कई तरह की कहानियां हैं। 2014 में रिलीज हुई फिल्म हैदर भी उन्हीं कहानियों में से एक है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक युवक को यह पता चलने पर परेशानी होती है कि उसकी मां का नया पति उसके पिता की मौत का जिम्मेदार है। वह उससे बदला लेना चाहता है। फिल्म इसी के आस-पास घूमती है। फिल्म में शाहिद कपूर और तब्बू हैं।
मिशन कश्मीर
मिशन कश्मीर साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक पुलिस अधिकारी कश्मीर में गलती से एक परिवार को मार देता है। पुलिस अफसर परिवार के एक बच्चे अल्ताफ को गोद लेता है। अल्ताफ जब बड़ होता है तो उसे पता चलता है कि उसी अधिकारी ने उसके परिवार को मारा था तो वह उससे बदला लेना चाहता है। फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त हैं।