Kashmir Issue: ‘ग्राउंड जीरो’ ही नहीं ये फिल्में भी दिखाती हैं कश्मीर का संघर्ष, दर्शकों ने की तारीफ

Kashmir Issue: ‘ग्राउंड जीरो’ ही नहीं ये फिल्में भी दिखाती हैं कश्मीर का संघर्ष, दर्शकों ने की तारीफ



भारत के राज्य जम्मू व कश्मीर को धरती की जन्नत कहा जात है। यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। यहां के कई मुद्दे सुर्खियों में रहते हैं। इन मुद्दों पर कई फिल्में बनी हैं। 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जोरी’ भी कश्मीर मुद्दे पर बनी है। फिल्म की कहानी बीएसएफ अधिकारी दुबे पर आधारित है, जिन्होंने दो साल की जांच का नेतृत्व करके मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पर्दा फाश किया था। इस खबर में हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो कश्मीर मुद्दों पर बनी हैं।




Trending Videos

Bollywood Films on kashmir issue Article 370 Haider Half Widow Mission Kashmir Ground Zeero

2 of 6

आर्टिकल 370
– फोटो : सोशल मीडिया


आर्टिकल 370

साल 2024 में रिलीज हुई यह फिल्म कश्मीर में अनुच्छेद 370 के खत्म किए जाने के आस-पास घूमती है। फिल्म में बुरहान वानी का एनकाउंटर और अलगाववादी नेताओं का सामना कर घाटी में अमन कायम करने की कोशिश दिखाई गई है। फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, अरुणा गोविल और किरण करमाकर हैं।

Shivaji Satam: पुलिस के साथ फिल्मों में निभाया पिता, प्रोफेसर और डॉक्टर का रोल, हर किरदार में चमके शिवाजी साटम

 


Bollywood Films on kashmir issue Article 370 Haider Half Widow Mission Kashmir Ground Zeero

3 of 6

हैदर
– फोटो : सोशल मीडिया


हैदर

कश्मीर में कई तरह की कहानियां हैं। 2014 में रिलीज हुई फिल्म हैदर भी उन्हीं कहानियों में से एक है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक युवक को यह पता चलने पर परेशानी होती है कि उसकी मां का नया पति उसके पिता की मौत का जिम्मेदार है। वह उससे बदला लेना चाहता है। फिल्म इसी के आस-पास घूमती है। फिल्म में शाहिद कपूर और तब्बू हैं।


Bollywood Films on kashmir issue Article 370 Haider Half Widow Mission Kashmir Ground Zeero

4 of 6

हाफ विडो
– फोटो : यूट्यूब


हाफ विडो

कश्मीर में उन औरतों को हाफ विडो (अर्ध विधवा) कहा जाता है, जिनके पति लापता हो गए हैं और यह पता नहीं है कि वह जिंदा हैं या उनकी मौत हो गई है। साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म इसी पर आधारित है। यह फिल्म कश्मीर के श्रीनगर की एक महिला की कहानी बताती है, जो अपने पति को खोजने की कोशिश करती है, जिसे भारतीय सेना ने अगवा कर लिया है। फिल्म में नीलोफर हमीद और शाहनवाज भट्ट अहम किरदार में हैं।

Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू

 


Bollywood Films on kashmir issue Article 370 Haider Half Widow Mission Kashmir Ground Zeero

5 of 6

मिशन कश्मीर
– फोटो : सोशल मीडिया


मिशन कश्मीर

मिशन कश्मीर साल 2000 में रिलीज हुई थी। फिल्म में दिखाया गया है कि एक पुलिस अधिकारी कश्मीर में गलती से एक परिवार को मार देता है। पुलिस अफसर परिवार के एक बच्चे अल्ताफ को गोद लेता है। अल्ताफ जब बड़ होता है तो उसे पता चलता है कि उसी अधिकारी ने उसके परिवार को मारा था तो वह उससे बदला लेना चाहता है। फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *