Katrina Kaif: एक ही फ्रेम में नजर आईं कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस को दिया ‘सुपर डायनमो’ का खिताब

Katrina Kaif: एक ही फ्रेम में नजर आईं कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस को दिया ‘सुपर डायनमो’ का खिताब



प्रियंका चोपड़ा को उनके जन्मदिन पर हर तरफ से बधाइयां मिली। कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और साथ ही उनकी जमकर तारीफ भी की। 




Trending Videos

Katrina Kaif Shares lovely photo With Super Dynamo Priyanka Chopra On Her 43 Birthday

कैटरीना कैफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif


कैटरीना का पोस्ट

कैटरीना ने 18 जुलाई को प्रियंका के 43वें जन्मदिन पर एक खास तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में प्रियंका और कैटरीना एक साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इस खास तस्वीर के साथ कैटरीना ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो- ‘सुपर डायनेमो’, प्रियंका चोपड़ा! तुम्हारी शानदार उपलब्धियों को शब्दों में बयान करना मुश्किल है।”

 

 


Katrina Kaif Shares lovely photo With Super Dynamo Priyanka Chopra On Her 43 Birthday

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सोलेब्स ने दी बधाई

कैटरीना के अलावा 18 जुलाई को प्रियंका के जन्मदिन पर करीना कपूर खान और कृति सेनन ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। कृति ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो- प्रियंका चोपड़ा तुम मुझे हर दिन प्रेरित करती हो। हमेशा शानदार रहो और हमें गर्व महसूस करवाओ।” प्रियंका ने भी कैटरीना के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दी थीं। उन्होंने लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो खूबसूरत! तुम्हारे लिए आने वाला साल प्यार और खुशियों से भरा हो।” 

 


Katrina Kaif Shares lovely photo With Super Dynamo Priyanka Chopra On Her 43 Birthday

कैटरीना कैफ
– फोटो : इंस्टाग्राम@katrinakaif


फिल्म में नजर आ सकती हैं कैटरीना और प्रियंका

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा एक साथ फिल्म “जी ले जरा” में नजर आ सकती हैं। वैसे खबरें तो यह भी हैं कि इस फिल्म में प्रियंका और कैटरीना के अलावा आलिया भट्ट भी हो सकती हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।


Katrina Kaif Shares lovely photo With Super Dynamo Priyanka Chopra On Her 43 Birthday

प्रियंका चोपड़ा
– फोटो : IMDb


कैटरीना और प्रियंका का करियर

कैटरीना की आखिरी फिल्म “मेरी क्रिसमस” थी, जो 12 जनवरी 2024 को रिलीज हुई थी। यह एक रहस्यमयी और भावनात्मक थ्रिलर थी, जिसे श्रीराम राघवन ने बनाया। इसके बाद कैटरीना ने कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया। दूसरी ओर, प्रियंका की नई फिल्म “हेड्स ऑफ स्टेट” को खूब तारीफ मिल रही है। यह एक राजनीतिक एक्शन कॉमेडी है, जिसमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी हैं। यह फिल्म 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

यह भी पढ़ें: Sangeeta Bijlani: संगीता बिजलानी के फार्महाउस में हुई तोड़फोड़, सामान चोरी; पुलिस ने शुरू की जांच

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *