Site icon bollywoodclick.com

Kaushaljis Vs Kaushal Trailer: आशुतोष राणा स्टारर कौशल जी वर्सेज कौशल का ट्रेलर रिलीज, नजर आया इमोशनल ड्रामा

Kaushaljis Vs Kaushal Trailer: आशुतोष राणा स्टारर कौशल जी वर्सेज कौशल का ट्रेलर रिलीज, नजर आया इमोशनल ड्रामा


{“_id”:”67b3334fab1d0afd1a0cc851″,”slug”:”ashutosh-rana-kaushaljis-vs-kaushal-trailer-unveils-an-endearing-generational-face-off-for-audience-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kaushaljis Vs Kaushal Trailer: आशुतोष राणा स्टारर कौशल जी वर्सेज कौशल का ट्रेलर रिलीज, नजर आया इमोशनल ड्रामा”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}

फिल्म ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ में आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

विस्तार


जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस महीने यह फिल्म ओटीटी पर आएगी। फिल्म के ट्रेलर में आशुतोष राणा और शीबा चड्ढा पहले ताे एक प्यार करने वाले कपल नजर आते हैं लेकिन अचानक कहानी ऐसा मोड़ लेती हैं कि दोनों अलग होने की बात करते हैं। ऐसे में परिवार के बच्चे क्या फैसला लेते हैं? इस कहानी को कभी हंसी भरे अंदाज तो कभी इमोशनल ढंग से कहा गया है। 

Trending Videos

क्या है फिल्म की कहानी 

फिल्म ‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ 27 साल के युग कौशल की कहानी है, जो कन्नौज से दिल्ली आता है। यहां आकर मॉर्डन बनता है, साथ ही अपने माता-पिता को भी मॉर्डन बनने की सलाह देता है। ऐसे में जब उसके माता-पिता मॉर्डन सोच के साथ अलग होने की बात करते हैं तो वह हैरान हो जाता है। अब कौशल क्या करेगा? यही फिल्म की कहानी है। 

 

Exit mobile version