KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मेहमान बनकर पहुंचे कॉमेडियंस, इस शख्स ने अमिताभ से मांगा संपत्ति में हिस्सा

KBC 16: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मेहमान बनकर पहुंचे कॉमेडियंस, इस शख्स ने अमिताभ से मांगा संपत्ति में हिस्सा



समय रैना और अमिताभ बच्चन
– फोटो : इंस्टाग्राम- @maisamayhoon और @amitabhbachchan

विस्तार


टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’  के 16वें सीजन को एक बार फिर से अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं। हाल ही मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इस एपिसोड में मेहमान बनकर सेट पर पहुंचे एक शख्स ने बिग बी से उनकी संपत्ति में हिस्सा तक मांग लिया। इस खबर में जानिए कि बिग बी के इस शो पर कौन होगा नया मेहमान…

Trending Videos

प्रोमो में ठहाके मारकर हंसते दिखे अमिताभ

केबीसी 16 के इस अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन दिया- अमिताभ क्या आप भी इतना कभी नहीं हंसे होंगे? प्रोमो में बिग बी के साथ मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट, समय रैना के साथ ही यूट्यूबर भुवन बाम और कामिया जानी भी नजर आ रहे हैं। प्राेमो में अमिताभ इनकी बातों पर ठहाके मारकर हंसते नजर आ रहे हैं। 

यह खबर भी पढ़ें: Swara Bhasker: कॉपीराइट उल्लंघन के चलते स्वरा भास्कर का एक्स अकाउंट हुआ सस्पेंड, अभिनेत्री ने जताई नाराजगी

 

समय रैना ने मांगा बिग बी से संपत्ति में हिस्सा

इस एपिसोड़ में तन्मय भट्ट और समय रैना टीवी पर फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को बार-बार दिखाए जाने पर व्यंग्य करते नजर आएंगे। इस मौके पर समय रैना ने बिग बी के फिल्म ‘शहंशाह’ का उनका मशहर डायलॉग ‘रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं…’  बोलने की रिक्वेस्ट की। जब बिग बी ने यह डायलॉग बोलकर सुनाया तो समय ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब जब आपने मुझे अपना बेटा मान ही लिया है तो अपनी संपत्ति में थोड़ा हिस्सा भी दे दीजिए। 

यह खबर भी पढ़ें: Priyanka Chopra: जब आरआरआर की स्क्रीनिंग में पहुंची प्रियंका चोपड़ा, एसएस राजामौली के साथ वायरल हो रही तस्वीर

दादी को लेकर समय ने किया मजाक

शो में समय रैना ने अपने मजाकिया अंदाज में एक पुराना किस्सा भी शेयर किया जब वो अमिताभ के घर जलसा पहुंचे थे। समय ने बिग बी से कहा- ‘एक बार मैं आपके घर जलसा गया था जहां आपके गार्ड्स ने पकड़कर मेरी पिटाई कर दी। आपके गार्ड्स ने मुझे ही नहीं मेरी दादी को भी मारा.. वो बेचारी तो आपके घर भी नहीं आई थीं.. फिर भी उनको ढूंढकर पीटा।’ समय के इस मजाक पर शो पर मौजूद सभी लोगों ने जमकर ठहाके लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *