सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिर से दर्शकों के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का नया सीजन लेकर आ रहे हैं। अभी फरवरी महीने में ही केबीसी का पिछला सीजन समाप्त हुआ था। उम्र के इस पड़ाव में भी बिग बी की फुर्ती देख उनके फैंस हैरान हैं। आगामी सीजन का प्रोमो जारी हो चुका है। आइए जानते हैं हॉट सीट पर बैठने की दावेदारी कब से कर सकते हैं आप।
इस दिन से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, तैयार हो जाइए 14 अप्रैल से हॉट सीट पर आने के लिए।’ साथ ही लिखा है, ‘केबीसी के रजिस्ट्रेशन और हमारे अमिताभ बच्चन के सवाल शुरू होने ही वाले हैं।’ इस बात से यह पता चला कि 14 अप्रैल से ‘केबीसी 17’ के लिए आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, जिसमें बिग बी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होगा। बहुत जल्द केबीसी के नए सीजन का प्रसारण शुरू हो सकता है।
View this post on Instagram
A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)
यह खबर भी पढ़ें: Akshay Kumar: कभी योद्धा तो कभी विंग कमांडर, ‘केसरी 2’ से पहले इन फिल्मों में रियल लाइफ हीरो बनकर छाए अक्षय
क्या है नए सीजन का प्रोमो?
कौन बनेगा करोड़पति के 17वें सीजन का प्रोमो सोनो टीवी ने जारी किया है। इसके प्रोमो में अमिताभ बच्चन एक डॉक्टर से अपने पेट के दर्द को दिखा रहे हैं, जिसमें उनके बीमारी का कारण नहीं पता चल रहा है। फिर डॉक्टर ने कहा जरूर आप कोई बात छुपा रहे हैं, इसीलिए दर्द हो रहा है। फिर बिग बी ‘केबीसी17’ से जुड़ी बाते बताते हैं, जिसमें वह शो के रजिस्ट्रेश डेट का खुलासा करते हैं।
यह खबर भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए जमकर मेहनत कर रहीं स्मृति ईरानी, क्या अमर उपाध्याय संग फिर जमेगी जोड़ी ?
कुछ महीने पहले ही खत्म हुआ था पिछला सीजन
बिग बी के फैंस उनके इतनी जल्दी नए सीजन से वापसी से हैरान हैं। केबीसी का 16वां सीजन अभी फरवरी में ही समाप्त हुआ था। अब इतनी जल्दी नए सीजन का ऐलान और वापसी ने लोगों को असमंजस में डाल दिया है। 82 की उम्र में काम को लेकर बिग बी की फुर्ती युवाओं के लिए प्रेरणा का विषय है।