Kesari 2: ‘केसरी 2’ में नजर आएगा सी शंकरन नायर का साहस, इन फिल्मों में भी कही गई गुमनाम नायकों की कहानी

Kesari 2: ‘केसरी 2’ में नजर आएगा सी शंकरन नायर का साहस, इन फिल्मों में भी कही गई गुमनाम नायकों की कहानी



जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज होगी। इस फिल्म में वकील सी शंकरन नायर की कहानी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए सी शंकरन नायर ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ केस लड़ा। जिस दौर में भारत, ब्रिटिश सरकार के अधीन था, उस वक्त सी शंकरन ने अनन्याय के खिलाफ आवाज उठाई। अफसाेस इस बात का है कि आज भी कई लोग सी शंकरन नायर के बारे में नहीं जानते हैं, अब फिल्म के जरिए उनके साहस की कहानी सामने आएगी। अक्षय कुमार की इस फिल्म से पहले भी कई ऐसी हिंदी फिल्में बनी हैं, जिनमें ऐसे ही गुमनायकों की कहानी सामने आईं। जानिए, ऐसी ही कुछ चर्चित फिल्मों के बारे में।   




Trending Videos

Unsung Heroes in Indian Cinema Sardar Udham Singh Tanhaji Neerja Airlift Kesari 2 Parmanu The Story of Pokhra

2 of 7

फिल्म ‘ताण्हाजी’ में अजय देवगन
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


ताण्हा जी

अजय देगवन की फिल्म ‘ताण्हा जी(2020)’ के जरिए भी एक महान मराठा योद्धा की कहानी को दर्शकों ने देखा। छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के सबसे वीर योद्धा ताण्हा जी ने मुगलों से स्वराज पाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस फिल्म को ओम राउत ने निर्देशित किया था।  


Unsung Heroes in Indian Cinema Sardar Udham Singh Tanhaji Neerja Airlift Kesari 2 Parmanu The Story of Pokhra

3 of 7

नीरजा
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


नीरजा

राम माधवानी निर्देशित फिल्म ‘नीरजा(2016)’ में सोनम कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म की कहानी एयरहोस्टेस नीरजा के साहस, बलिदान की है। साल 1986 में एक प्लेन हाइजैक होकर कराची ले जाया जाता है। इस प्लेन में आतंकवादियों से लोगों की रक्षा करते हुए नीरजा मारी जाती हैं। नीरजा के कारण ही 359 लोगों की जान बच पाती है।  


Unsung Heroes in Indian Cinema Sardar Udham Singh Tanhaji Neerja Airlift Kesari 2 Parmanu The Story of Pokhra

4 of 7

फिल्म ‘राजी’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


राजी

आलिया भट्ट ने फिल्म ‘राजी(2018)’ में एक ऐसी गुमनाम भारतीय जासूस महिला का किरदार किया, जिसने देश की रक्षा के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया। फिल्म की कहानी एक किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित थी। 


Unsung Heroes in Indian Cinema Sardar Udham Singh Tanhaji Neerja Airlift Kesari 2 Parmanu The Story of Pokhra

5 of 7

फिल्म ‘एयरलिफ्ट’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


एयरलिफ्ट 

साल 2016 में अक्षय कुमार की एक फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ रिलीज हुई। इसमें अक्षय ने मैथुनी मैथ्यूज का किरदार निभाया। यह कहानी 1990 के दौर में कुवैत संघर्ष के दौरान भारतीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले की है, इस काम में मैथुनी मैथ्यूज ने अहम भूमिका निभाई। भारत सरकार की मदद से डेढ़ लाख से अधिक भारतीयों को युद्ध ग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकाला गया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *